अवधनामा संवाददाता
जिलाध्यक्ष राणा के अनुसार मित्रों को लाभ पहुंचाने में देश को बर्बाद कर रही है मोदी सरकार।
सुल्तानपुर।अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आवाहन पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा की अगुवाई एसबीआई व एलआईसी के खिलाफ जिले में जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया। जिला मुख्यालय भारी संख्या में कांग्रेसियों ने सरकार विरोधी व अडानी के खिलाफ नारेबाजी करते हुए लाल डिग्गी चौराहा, डाकखाना चौराहा, कलेक्ट्रेट, विकास भवन के सामने से होते हुए एसबीआई बैंक के पास पहुंचकर धरने पर बैठ गए, जमकर नारेबाजी की। तत्पश्चात सुपर मार्केट स्थित एलआईसी दफ्तर पहुंचे, जहां धरने पर बैठकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया। मीडिया से बातचीत के दौरान जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा ने कहा कि मोदी सरकार की गलत नीतियों के कारण अडानी ग्रुप ने देश को लूटा है। LIC और SBI को इन्वेस्टमेंट के नाम पर डुबोकर रख दिया है।केंद्र की मोदी सरकार के अपने करीबी चुनिंदा अरबपतियों को फायदा पहुंचाने की नीति से पूरा देश, विशेषकर मध्यम वर्ग चिंतित है। मोदी सरकार ने अडाणी समूह में LIC और SBI जैसे सरकारी संस्थानों से बेहद जोखिम भरे लेन-देन और निवेश करवाए हैं। उन्होंने इन संस्थानों को डुबोकर रख दिया। अडाणी की वजह से LIC के 29 करोड़ पॉलिसी धारक और SBI के 45 करोड़ खाताधारकों पर प्रभाव पड़ा है। श्री राणा ने कहा की केंद्र की मोदी सरकार अपने मित्रों को लाभ पहुंचाने के लिए देश के लोगों की गाढ़ी कमाई को खतरे में डाल रही है। अडानी के खातों में घोटाले के सामने आने के बाद कांग्रेस को देश के उन लोगों की चिंता है, जिन्होंने अपने खून पसीने की गाढ़ी कमाई इन वित्तीय संस्थानों में लगा रखी है। इस मौके पर वरिष्ठ नेता लाल पद्माकर सिंह,कृष्ण कुमार मिश्र, हौशिला भीम आदि शामिल रहे।