अवधनामा संवाददाता
आजमगढ़। समाजवादी पार्टी की मासिक समाजवादी पार्टी के निवर्तमान जिलाध्यक्ष हवलदार यादव की अध्यक्षता में की गई। बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री दुर्गा प्रसाद यादव ने कहा कि योगी की सरकार दमन, भ्रष्टाचार, उत्पीड़न कर जनता व नेताओं की आवाज बंद कर रही है। अपराध, भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है। तहसील, थाने, भाजपा के नेता चला रहे हैं जनता शोषण का शिकार हो रही है ।
पूर्व मंत्री रामआसरे विश्वकर्मा ने कहा कि योगी सरकार पिछड़ों की उपेक्षा कर रही है उनके अधिकार व आरक्षण खत्म किए जा रहे हैं। उनके नेता जमीनों को कब्जा कर रहे हैं पिछड़ा परेशान व संकट में है। समाजवादी पार्टी के निवर्तमान जिलाध्यक्ष हवलदार यादव ने कहा कि पार्टी की सदस्यता के लिए पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया पदाधिकारी गांव में जाकर जिन मतदाताओं का नाम वोटर लिस्ट में नहीं है उनके नोट कर बढ़ाने का कार्य मुख्य स्तर पर करें। प्रशासन एवं पुलिस के लोग जहां पर दमन, अत्याचार, उत्पीड़न कर रही है उनकी सूचना पार्टी को दें। दिनांक 8 फरवरी 2023 को जनपद में प्रशासन, भ्रष्टाचार व पुलिसिया उत्पीड़न के संबंध में पार्टी के विधायक व पदाधिकारी जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक से मिलकर उनको जानकारी देंगे। यदि सुधार नहीं हुआ तो तहसील स्तर पर प्रदर्शन किया जाएगा। बैठक का संचालन हरिप्रसाद दुबे ने किया इस अवसर पर विधायक अखिलेश यादव, पूर्व मंत्री विद्या चैधरी, डॉ राम सिंह यादव, राज नारायण यादव, सोमनाथ यादव, अशोक यादव, हरिश्चंद्र यादव, रामानुज सिंह,अशोक यादव, अजीत कुमार राव,वीरेंद्र यादव,जगदीश प्रसाद, संतोष कुमार गौतम, लालचंद यादव राष्ट्रीय पहलवान,वेद प्रकाश यादव, ओमप्रकाश राय। आदि समाजवादी पार्टी के नेता, कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित रहे।