अवधनामा संवाददाता
भ्रष्टाचार में लिप्त कृषि कार्यालय के विरोध में शीघ्र ही जिलाधिकारी को सौंपेगी ज्ञापन
ललितपुर। स्थानीय कम्पनी बाग में बुन्देलखण्ड विकास सेना के जिला कमांडेन्ट सुधेश नायक के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने कृषि कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार और लालफीताशाही के विरोध में धरना प्रदर्शन किया। इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने कृषि विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। जिला कमांडेन्ट ने कहा कि ने कहा कि ललितपुर का कृषि कार्यालय एक ऐसा कार्यालय है जहां पर बगैर सुविधा शुल्क के एक इंच भी फाइल नहीं आगे बढ़ती है। दूरदराज से आये गरीबों व किसानों का जमकर आर्थिक शोषण हे रहा है। दलालों का बोलबाला है। कई महीनों से किसान फसल बीमा के किलेम के लिए चक्कर लगा रहे हैं परंतु उन्हें फसल बीमा का क्लेम नही मिला। कोई भी कार्य बगैर दलालों के नहीं हो पाता है। गरीब किसान दूरदराज से किराया लगाकर अपने काम के लिए शहर आता है। कोई भी रिपोर्ट लगवाने पर उनसे सुविधा शुल्क मांगा जाता है और उसे काम पूरा कराने के लिए महिनों सरकारी कार्यालयों के चक्कर लगाने पड़ते हैं। कहा कि इस सम्बन्ध में बु.वि.सेना शीघ्र ही एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपेगी। उन्होंने यह भी कहा कि जहां एक ओर देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है जिसके अन्तर्गत किसानों की आय दुगनी करने के मकसद से सरकार किसान हितैषी योजनाएं चला रही है जिसमें प्रधान मंत्री किसान सम्माननिधि, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना एवं प्रधानमंत्री सिंचाई योजना शामिल है, वहीं दूसरी ओर कृषि विभाग भ्रष्टाचार और लाल फीताशाही के चलते सरकारी योजनाओं को पलीता लगा रहा है। उन्होने कहा कि अभी कुछ दिन पूर्व कृषि विभाग और उद्यान विभाग में ऑनलाइन टोकन प्रणाली से कृषि यंत्रों के लिए विभागीय बेबसाइट पर बुकिंग के लिए समय निर्धारित किया गया था तथा निर्धारित समय पर साइट ओपन न करके दलालों को टोकन जनरेट करा दिये, जबकि किसान कम्प्यूटर पर ध्यान लगाये बैठे रहे। इस तरह से कृषि विभाग मनमानी और तानाशाही करके मनचाहे लोगों को टोकन देकर दलाली पृथा को बढ़ावा दे रहा है। इस पर अंकुश लगाया जाना परम आवश्यक है। धरना प्रदर्शन में राजमल बरया, कदीर खाँ, राजकुमार कुशवाहा, अमरसिंह, संजय त्रिवेदी, गफूर खाँ, संतोष श्रीवास्तव, भैयन कुशवाहा, विनोद साहू, पुष्पेन्द्र बुन्देला, रवि रैकवार, नन्दराम कुशवाहा, गौरव विश्वकर्मा, प्रदीप प्रजापति, टिंकू सोनी, अंकित जैन, प्रदीप साहू, अमित जैन, रामलखन आदि मौजूद रहे।