अवधनामा संवाददाता
मारुति नंदन व कामदगिरि क्रिकेट क्लब के बीच आज खेला जाएगा पहला सेमीफाइनल मैच
बार (ललितपुर)। भाजपा मंडल बार द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न अटल बिहारी वाजपेई की स्मृति में कस्बा बार में चल रहे बार प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट में रविवार को कामदगिरि क्रिकेट क्लब व महामाई मैया रॉकस्टार के मध्य अंतिम लीग मैच खेला गया जिसमें कामदगिरि क्रिकेट क्लब ने महामाई मैया रॉकस्टार को हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली। आज को कामदगिरि क्रिकेट क्लब व मारुति नंदन के मध्य पहला सेमीफाइनल मैच खेला जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य धर्मेंद्र गोस्वामी मौजूद रहे उन्होंने फीता काटकर मैच का शुभारंभ कराया। अंतिम लीग मैच में कामदगिरि क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। बल्लेबाजी करने उतरी महामाई मैया रॉकस्टार शुरुआत अच्छी नहीं रही टीम के सलामी बल्लेबाज सस्ते में पवेलियन लौट गए लेकिन संस्कार यादव झांसी ने टीम को संभाला, उन्होंने 42 गेंदों में 11 छक्के और 5 चौकों की मदद से 95 रन की पारी खेलकर निर्धारित 14 ओवर में टीम का स्कोर 137 रन तक पहुंचा दिया। महामाई मैया रॉकस्टार ने कामदगिरि क्रिकेट क्लब को 138 रनों का लक्ष्य दिया। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरे कामदगिरि क्रिकेट क्लब के सलामी बल्लेबाज गौरव राजा 8 गेंदों में 20 रन, पवन राजा 30 रन व दुष्यंत राजा 62 रनों की पारी के बलबूते कामदगिरि क्रिकेट क्लब ने 11.3 ओवर में छह विकेट से महामाई मैया रॉकस्टार को हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार संस्कार यादव झांसी को दिया गया उन्होंने 42 गेंदों में 95 रन की पारी खेली। अब सोमवार को कामदगिरि क्रिकेट क्लब व मारुति नंदन के बीच पहला सेमीफाइनल मैच खेला जाएगा। टूर्नामेंट के आयोजक भाजपा मंडल अध्यक्ष हरपाल सिंह सिसोदिया व गुड्डे राजा चौहान ने टूर्नामेंट में आए लोगों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य धर्मेंद्र गोस्वामी, परमेंद्र सिंह परमार, विकास राठौर, भाजपा मण्डल अध्यक्ष हरपाल सिंह सिसोदिया, बीपीएल अध्यक्ष गुड्डे राजा, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि कल्याण सिंह लोधी,केपी राजा, रोहित गुप्ता, राहुल यादव, डॉ.राजेन्द्र कुशवाहा, पुष्पेंद्र जैन, कमलेश पुरोहित, हेमेंद्र परमार, सतेन्द्र परमार, सेवेन्द्र परमार,हीरेंद जैन आदि लोग उपस्थित रहे। टूर्नामेंट में अंपायर का कार्यभार बब्बू राजा व बृजेंद्र सिंह चौहान एवं स्कोरर रानू राजा चौहान व कमेंट्री राम लखन यादव व सिद्धार्थ राजा द्वारा की गई।