अवधनामा संवाददाता
प्रधानों ने एकजुट होकर जिलाधिकारी को भेजा ज्ञापन
ललितपुर। डूब क्षेत्र में आ रहे ग्रामीण अंचलों की ग्राम समाज की भूमि का प्रतिकर की धनराशि ग्राम पंचायत के खाते में उपलब्ध कराये जाने की मांग को लेकर कचनौंदा बांध डूब क्षेत्र के ग्राम प्रधानों ने जिलाधिकारी को एक ज्ञापन भेजा है। ज्ञापन में बताया कि जिले में कराये जा रहे कचनौंदा बांध डूब क्षेत्र में प्रभावित हो रहे ग्राम टीकरा तिवारी, कचनौंदा कलां, कल्यानपुरा, रमेशरा, खिरिया छतारा व गुगरवारा, भारौनी, दैलवारा, गंगचारी व ग्राम बानौनी की ग्राम समाज में दर्ज भूमि जो कचनौंदा बांध के डूब क्षेत्र में आ रही है, उसका प्रतिकर ग्रामों के विकास को दृष्टिगत रखते हुये ग्राम सभा के खातों में भुगतान कराया जाये। इस दौरान प्रधान संगठन जिलाध्यक्ष आशुतोष चौबे, शिवम कुमार तिवारी, राजेश तिवारी, रमेश कुमार, राजेन्द्र तिवारी, देवेन्द्र, सियदेवी, वीरन, रानी के अलावा अनेकों प्रधान मौजूद रहे।