दुबई के अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम मे बुधवार को एशिया कप के ग्रुप ए के मुक़ाबले में भारत ने पाकिस्तान को 8 विकेट से शिकस्त दे दी.
संयुक्त राज्य अमीरात में खेले जा रहे इस टूर्नामेंट के पांचवें मुक़ाबले में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 43.1 ओवरों में 162 रन बनाए. भुवनेश्वर कुमार और केधार जाधव ने पाकिस्तान के तीन-तीन खिलाड़ियों को आउट किया.
जवाब में भारत ने आसानी से जीत का लक्ष्य दो विकेट खोकर 29 ओवर में हासिल कर लिया. कप्तान रोहित शर्मा ने 52 रन और शिखर धवन ने 46 रनों का पारी खेली. अंबाटी रायुडू और दिनेश कार्तिक 31-31 रन बनाकर नॉट आउट रहे.
भारत की शुरुआत बहुत अच्छी रही. कप्तान रोहित शर्मा और बाएं हाथ के बल्लेबाज़ शिखर धवन ने पहले विकेट के लिए 86 रन जोड़े. शुरुआती ओवरों में कुछ हिचकिचाहट दिखाने के बाद रोहित ने अपने हाथ खोलने शुरू किए और अपने करियर की सबसे तेज़ हाफ सेंचुरी बनाई.
अपने वनडे करियर में तीन डबल सेंचुरी बना चुके रोहित ने 36 गेंदों में अपनी हाफ सेंचुरी पुरी की. इससे पहले उनका सबसे तेज़ हाफ सेंचुरी का रिकॉर्ड 42 गेंदों पर था. रोहित ने 39 गेंदों पर तीन छक्कों और 6 चौकों की मदद से 52 रन बनाए. उन्हें शादाब खान ने बोल्ड आउट किया.