अवधनामा संवाददाता
लखनऊ में प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर किया सम्मान
ललितपुर। जल जीवन मिशन के अंतर्गत उत्तर प्रदेश में 75 लाख परिवारों को नल से जल की आपूर्ति शुरु होने के उपलक्ष्य में इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान, लखनऊ में क्षमता संवर्धन एवं पुरस्कार वितरण समारोह में सरकार की अति महत्वपूर्ण, जनउपयोगी एवं महत्वाकांक्षी जल जीवन मिशन हर घर जल योजना में पाइप पेयजल योजनाओं में उत्कृष्ट कार्य करने पर अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे लवकुश त्रिपाठी को नमामि गंगे एवं ग्रामीण पेयजल आपूर्ति विभाग प्रमुख सचिव आईएएस अनुराग श्रीवास्तव द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।