अवधनामा संवाददाता
सुल्तानपुर,कुड़वार।जहां पर वन विभाग की टीम क्षेत्र मे पेड़-पौधे लगाकर क्षेत्र में हरियाली फैलाने का काम कर रही है।तो वहीं कुछ लकड़हारे जंगली पेड़ वा फलदार वृक्ष को काटने में ब्यस्त हैं। जिसकी शिकायत श्रवण कुमार तिवारी पुत्र कमला प्रसाद तिवारी निवासी ग्राम देवीदीन तिवारी का पुरवा, राजापुर बाजार विकास खण्ड कुड़वार ने कोतवाली कुड़वार में शिकायती पत्र देकर हो रहे अबैध कटान को रोके जाने की मांग की है।उन्होंने पूरे मामले की लिखित शिकायत कुड़वार पुलिस से की हैं। वहीं श्रवण तिवारी ने कहा की मेरे घर के सम्मुख एक वन है, जिसमें कुछ फलदार पेड़ तथा अन्य जंगली पेड़-पौधे है।जिसका बंटवारा अभी नहीं हुआ है, जिसके हम भी हिस्सेदार हैं। पेड़ वैसे ही बना रहे, जैसे जहां हैं।पर मेरे सहमति के बिना कुछ दबंगों के द्वारा लकड़हारों को बुला कर वनों को जबरदस्ती कटवा दिया जा रहा है। वन कटाई को रोकने पर ठेकेदार तथा पड़ोसियों द्वारा मारने की धमकी दी जा रही है।उनके द्वारा अवैध पेड़ कटाई रोकने का हर प्रयास विफल रहा। जिसकी शिकायत कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कुड़वार संदीप राय से की गई है।