डोर टू डोर कूड़े के लिए नगरायुक्त ने खुद अधिकारियों का दरवाजा खटखटाया

0
435

अवधनामा संवाददाता

मंडलायुक्त डॉ.लोकेश एम ने हरी झंडी दिखाकर की अभियान की शुरुआत
डीएम सहित सभी अधिकारियों ने हस्ताक्षर वॉल पर किये हस्ताक्षर
जागरुकता रैली निकाली और नुक्कड़ नाटक भी किया

सहारनपुर। स्वच्छता मिशन के अंतर्गत नगर निगम के ‘‘10 तक डोर टू डोर अभियान ’’ की शुरुआत मंडलायुक्त डॉ.लोकेश एम ने आफिसर्स कॉलोनी से हरी झंडी दिखाकर की। नगरायुक्त गजल भारद्वाज ने स्वयं ऑफिसर्स कॉलोनी में घर-घर जाकर अधिकारियों का दरवाजा खटखटाया। निगम टीम ने अधिकारियों के स्टाफ को गीला-सूखा कूड़ा अलग-अलग एकत्रित करने के प्रति जागरुक किया। अभियान के दौरान जिला जज श्रीमती बबीता रानी, उपाध्यक्ष प्राधिकरण आशीष कुमार, एडीएम प्रशासन डॉ. अर्चना द्विवेदी, एडीएम वित्त रजनीश मिश्र,एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक सहित अन्य अधिकारियों के घर पर दस्तक दी गयी।
अभियान की शुरुआत करते हुए मंडलायुक्त डॉ.लोकेश एम ने कहा कि अभी लोगों को सही तरह से यह जानकारी नहीं है कि गीला-सूखा कूड़ा अलग-अलग कैसे करना है और गीले कूडे़ से कैसे खाद बनानी है। उन्होंने निगम कर्मचारियों व आईटीसी मिशन सुनहरा कल के वालंटियर्स से कहा कि लोगों को इसके प्रति जागरुक करते हुए इसे उनकी आदत में शुमार करें। जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने कहा कि स्वच्छता के क्षेत्र में शहर और कस्बों में काफी कार्य हुआ है लेकिन अभी इस पर और ध्यान देना होगा। उन्होंने शहर के लोगों से अपील की कि सहारनपुर को नंबर वन लाने के लिए वे नगर निगम के स्वच्छता और ‘‘10 तक डोर टू डोर अभियान ’’ में सहयोग करें। नगरायुक्त गजल भारद्वाज ने बताया कि ऑफिसर्स कॉलोनी को ‘‘जीरो वेस्ट कॉलोनी’’ के रुप में एक आदर्श कॉलोनी बनाने के उद्देश्य से अभियान की शुरुआत ऑफिसर्स कॉलोनी से की गयी है ताकि शहर के लोग इससे प्रेरणा ले सकें।
अभियान के दौरान कॉलोनी में करीब एक दर्जन वाहनों के साथ एक रैली भी निकाली गयी। निगम कर्मचारी एवं आईटीसी मिशन सुनहरा कल उमंग, फोर्स व स्पेस के वालंटियर्स हाथों में नारे लिखी तख्तियां लिए हुए थे। स्पेस सोसायटी के कलाकारों ने एक नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर गीले-सूखे कूडे़ के लिए लोगों को जागरुक किया। निगम द्वारा जागरुकता के लिए एक हस्ताक्षर अभियान भी शुरु किया गया। हस्ताक्षर वॉल पर जिलाधिकारी सहित सभी अधिकारियों द्वारा हस्ताक्षर भी किये गए। रैली में उक्त अधिकारियों के अलावा अपर नगरायुक्त राजेश यादव व एस के तिवारी, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कृति राज, एसडीएम किंशुक श्रीवास्तव व अंकुर वर्मा, सहायक नगरायुक्त अशोक प्रिय गौतम, सहारनपुर के स्वच्छता अम्बेसडर डॉ. वीरेन्द्र आजम, जेडएसओ राजीव चैधरी, मुख्य सफाई निरीक्षक चंद्रपाल सिंह व इंद्रपाल सहित अनेक सफाई निरीक्षक तथा आईटीसी मिशन सुनहरा कल के वालंटियर्स आदि शामिल रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here