अवधनामा संवाददाता
लखीमपुर खीरी –नगरीय सुविधाओं के स्तरोन्नयन, नगरों के सौन्दर्यीकरण, स्वच्छता के प्रति जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से बुधवार को स्वच्छ भारत मिशन-नगरीय 2.0 के तहत जनपद खीरी में नगरीय निकायों में “10तक डोर टू डोर” अभियान का आगाज हुआ। विधायक योगेश वर्मा, डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने एडीएम संजय सिंह के साथ नगर पालिका परिषद लखीमपुर द्वारा आयोजित अभियान का शुभारंभ करते हुए कलेक्ट्रेट में जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि नगरीय निकायों में स्वच्छ भारत मिशन, नगरीय 2.0 के तहत सूखे, गीले कचरे को अलग-अलग कराकर शत प्रतिशत डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन करने के लिए 01 फरवरी से 31 मार्च तक 03 चरणों में “10तक’ डोर टू डोर” अभियान प्रार्थना, सहमत, चालान की दृष्टि से चलाया जा रहा है, जिसमें प्रथम चरण 01 से 15 फरवरी तक, द्वितीय चरण 16 फरवरी से 03 मार्च तक और तीसरा चरण 04 मार्च से 31 मार्च तक चलाया जाएगा।विधायक सदर योगेश वर्मा ने कहा कि नगरों को ‘गुड टू ग्रेट’ तथा वैश्विक मापदंडों के अनुरुप बनाने के लिए सबसे पहले कूड़े का वैज्ञानिक विधि से निस्तारण करना जरूरी है। इसके लिए ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के तहत कूड़े का सोर्स सेग्रीगेशन किया जाना जरूरी है। सभी नगरवासी प्रातः 10 बजे तक सूखा और गीला कूड़ा अलग अलग कर वेस्ट कलेक्टर/कूड़ा गाड़ी को दे। स्वच्छ भारत मिशन के तहत नगरीय सुविधाओं, सौन्दर्यीकरण, स्वच्छता के प्रति जागरुकता के लिए 01 जनवरी से 100 दिवसीय ‘उप्र वैश्विक नगर अभियान चलाया जा रहा है। अभियान का उद्देश्य नगरीय क्षेत्र में वैश्विक स्तर की सुविधाएं उपलब्ध कराने के साथ ही जन-जन को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना है।इस मौके पर एडीएम संजय कुमार सिंह, अधिशासी अधिकारी नपाप लखीमपुर संजय कुमार ने अपने सारगर्भित विचार व्यक्त किए। इस मौके पर बड़ी संख्या में नगर पालिका के कार्मिक एवम आमजन मौजूद रहे।