अवधनामा संवाददाता
केंद्रीय बजट छलावा – तेज़ नारायण पांडेय
बजट में शिक्षा स्वास्थ्य पर फोकस नहीं: सूर्यकांत
अयोध्या-केंद्रीय बजट पर सपा के पूर्व राज्यमंत्री तेज नारायण पांडेय पवन ने दी प्रतिक्रिया कहा पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी छलावा, पिछले 9 वर्षों से भाजपा की सरकार नौजवानों को केवल कर रही है ठगने का काम, प्रतिवर्ष करोड़ों रोजगार देने का वादा किया गया था,आज नौजवानों का हाथ में केवल कटोरा है, किसान भुखमरी के कगार पर है, किसानों की आय दोगुनी करने का वादा किया गया था, महंगाई चरम पर है, रोजगार कहीं नहीं है, भ्रष्टाचार चरम पर है,हर क्षेत्र में देश और प्रदेश ठगा जा रहा है, सरकार महंगाई रोकने में पूरी तरह से अक्षम है, केवल अपने उद्योगपति दोस्तों को खुश करने में सरकार लगी हुई है, विश्व के जो सबसे अमीर आदमी थे जिनका बड़ा नाम था आज उनकी पोल पूरे देश के सामने खुल गई है, आज वे 11वें पायदान पर पहुंच गए हैं, यह बजट पूरी तरह से निराशाजनक है, केवल भाजपा सरकार के जो पूंजीपति साथी हैं उन को खुश करने वाला है। वहीं विधान सभा से भाकपा प्रत्याशी रहे सूर्य कांत पाण्डेय ने केंद्रीय बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार ने आंकड़ों का खेल खेला है। इसमें रोजमर्रा की जरुरतों को नजरंदाज किया गया है।बजट में शिक्षा स्वास्थ्य पर फोकस नहीं है जबकि संविधान में इसे विशेष स्थान दिया गया है। केंद्रीय बजट में जनधन की बोरी का मुंह प्रधानमंत्री के दोस्तों की भलाई के लिए षड्यंत्रकारी तरह से खोला गया है। भाकपा नेता ने कहा कि सरकार के मौजूदा बजट से मंहगाई बढ़ेगी, किसानों, छोटे व्यापारियों, विद्यार्थी तथा युवकों पर बिपरीत प्रभाव पड़ेगा। सरकार के बजट की आलोचना करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार के बजट से साफ हो गया कि वह जनता की नहीं बल्कि कुछ घरानों के लिए सरकार चला रही है। वहीं बजट का स्वागत-स्टांप एवं कर निबंधन विभाग के सेवानिवृत्त उपनिबंधक रामनगरी निवासी नरेंद्र प्रसाद श्रीवास्तव ने बुधवार को वित्त मंत्री द्वारा पेश किए गए बजट को हर वर्ग के लिए उपयोगी बताया है।उन्होंने कहा कि बजट में महिलाओं,व्यापारियों और किसानों के साथ समाज के हर वर्ग का ख्याल रखा गया है और निश्चित ही यह बजट आम जनमानस को लुभाएगा।