अयोध्या में 19,042.82 करोड़ का निवेश प्रस्ताव हुआ प्राप्त

0
198

अवधनामा संवाददाता

44,997 रोजगार का होगा सृजन

अयोध्या में आयोजित हुई इन्वेस्टर्स समिट

इन्वेस्टर्स समिट में लगभग 214 करोड़ के निवेशक उद्यमी एफपओ आदि का पंजीकरण

अयोध्या। अयोध्या का विकास तेजी से बढ़ रहा है जहां योगी सरकार के प्रयास से राम नगरी अयोध्या में विश्व स्तरीय पर्यटन के रूप में विकसित हो रही है राम नगरी का कायाकल्प किया जा रहा है अयोध्या बदल रही है अयोध्या में निवेश के लिए बड़े स्तर पर निवेशकों ने रुचि दिखाई है निवेशकों को सरकार की नई औद्योगिक नीतियों को बताने के लिए और निवेशकों की समस्याओं के समाधान के लिए शुक्रवार को अयोध्या इन्वेस्टर समिट का आयोजन हुआ जहां लगभग 19 ,0 42 .82 करोड़ के निवेश का प्रस्ताव प्राप्त हुआ । जनपद स्तरीय इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन आयुक्त कार्यालय के गांधी सभाकक्ष में किया गया। अयोध्या इन्वेस्टर्स समिट का उद्घाटन नंद गोपाल गुप्ता नंदी मंत्री औद्योगिक विकास, निर्यात प्रोत्साहन, एनआरआई निवेश उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इन्वेस्टर्स समिट में लगभग 214 करोड़ के निवेशक उद्यमी एफपओ आदि का पंजीकरण किया गया। उद्घाटन समारोह के उपरान्त उपायुक्त उद्योग, अमरेश कुमार पाण्डेय द्वारा एमएसएम ई नीति- 2022 एवं आगामी 10 से 12 फरवरी, 2023 को आयोजित इंवेस्टर समिट के बारें में विस्तार से बताया गया। क्षेत्रीय प्रबन्धक यूपी सीडा, केएन श्रीवास्तव, एवं उपायुक्त उद्योग अमरेश कुमार पाण्डये द्वारा अपने-अपने विभागों में चल रही योजनाओं की जानकारी निवेशकों को अवगत कराया। इसके अतिरिक्त विभिन्न विभागों के अधिकारियों द्वारा प्रोत्साहन से सम्बन्धित प्रोत्साहन नीतियों यथा टेक्सटाइल पालिसी – 2022, एमएसएम ई नीति-2022, आईआईईपी पालिसी-2022 पर्यटन नीति-2022 तथा बैंक द्वारा संचालित वित्तीय योजनाओं का पावर पॉइट प्रेजेंटेशन के माध्यम से प्रस्तुतिकरण किया गया। इन्वेस्टर्स समिट – 2023 में जनपद अयोध्या में अब तक एमएसएम ई क्षेत्र में रूपए 527.20 करोड़, यू०पी०सीडा में रूपए 845 करोड़ पर्यटन में रूपए 6176.15 करोड़ अयोध्या तथा विकास प्राधिकरण में रूपए 4037 करोड़ कुल मिलकर रूपए 19,042.82 करोड़ निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए है, जिसमें 44,997 रोजगार का सृजन होगा। इन्वेस्टर्स समिट में मंत्री औद्योगिक विकास उoप्रo लखनऊ द्वारा औद्योगिक एवं आर्थिक विकास में उत्कृष्ट योग्यदान हेतु निवेशकों उद्यमियों को प्रशस्ति पत्र, से सम्मानित किया गया। आईआईए के जिलाध्यक्ष एसपी सिंह, एवं लघु उद्योग भारती के जिला इकाई के अध्यक्ष अविनाश चन्द्रा ने महत्वपूर्ण सुझाव दिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मंत्री द्वारा अपने उदबोधन में जनपद अयोध्या में लगभग 19,042.82 करोड़ के निवेश प्रस्ताव प्राप्त होने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए निवेशकों को सरकार द्वारा प्रदान की जा रही प्रोत्साहन सुविधाएं सहजता से उपलब्ध करायें जाने का भरोसा दिलातें हुए प्रदेश के अर्थिक विकास हेतु निवेशकों उद्यमियों से अधिक से अधिक निवेश करने की अपेक्षा की गई। जिलाधिकारी नितीश कुमार एवं मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती अनिता यादव, अयोध्या द्वारा निवेशकों को भरोसा दिलाया गया कि निवेश हेतु निवेशकों से प्राप्त सुझाव के अनुसार जनपद में औद्योगिक विकास के अनुकुल वातावरण का सृजन किया जायेगा।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here