योजनाओं की प्रगति हेतु गंभीरता से कार्य करें एमओआईसी : डीएम

0
112

अवधनामा संवाददाता

कार्य में लापरवाही करने वाली आशा एवं एएनएम का मानदेय रोकने के निर्देश

जिला चिकित्सालय में हैल्थ एटीएम एवं एक्सरे मशीन का संचालन सुचारु रखने के निर्देश

ललितपुर। जिलाधिकारी आलोक सिंह की अध्यक्षता में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कार्यक्रम के अंतर्गत जिला स्वास्थ्य समिति की शासी निकाय की बैठक कलैक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि सभी एमओआईसी एनआरसी में बच्चों की काउंसलिंग करायें एवं गोल्डन कार्ड निर्गत किये जाने हेतु आशाओं का मोबिलाईजेशन करायें। उन्होंने कहा कि योजनाओं में प्रगति लाये जाने हेतु समस्त एमओआईसी गंभीरतापूर्वक कार्य करें। इसके साथ ही जिला चिकित्सालय में हैल्थ एटीएम एवं एक्सरे मशीन के संचालन सुचारु रखें। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी एमओआईसी गंभीरतापूर्वक हैल्थ एटीएम का प्रशिक्षण लें, इसमें लापरवाही नहीं होनी चाहिए। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि फरवरी माह में राष्ट्रीय कृमि दिवस मनाया जाना है, इसके तहत सभी विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों पर बच्चों को एल्वेन्डाजॉल की गोली खिलाई जाएगी। उन्होंने बताया कि कृमि संक्रमण से बच्चों में कुपोषण सहित कई गंभीर बीमारियां होती है, इसकी रोकथाम हेतु यह अभियान चलाया जा रहा है। इस पर जिलाधिकारी ने बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिये कि बच्चों को दवा खिलाये जाने हेतु विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों पर पेयजल सहित अन्य व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने हेतु सभी प्रधानाचार्यों को पत्र भेजें। टीकाकरण अभियान की समीक्षा में बताया गया कि टीकाकरण में प्रदेश में हमारी प्रगति 69 प्रतिशत है, महरौनी एवं मड़ावरा की प्रगति सबसे कम है, इस कार्य में आशा एवं एएनएम द्वारा रुचि नहीं ली जा रही है, साथ ही आशा एवं एएनएम के ग्राम में न पहुंचने की शिकायतें भी प्राप्त हो रही हैं, जिस पर जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि कार्य में लापरवाही करने वाली आशा एवं एएनएम का मानदेय रोकें, साथ ही टीकाकरण की प्रगति बढ़ायें। फैमिली प्लानिंग में कॉपर टी, छाया, अंतरा, पीपीआईयूसी के बारे में बताया गया, जिसमें पीपीआईयूसी के तहत मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (महिला) को निर्देश दिये गए कि बैठकें कराकर लोगों को जागरुक करें। साथ ही एमओआईसी मड़ावरा को निर्देश दिये गए कि पैरामीटर्स की समीक्षा कर प्रत्येक योजना में प्रगति बढ़ायें। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि मड़ावरा ब्लॉक को छोड़कर सभी ब्लॉक इकाईयों पर हैल्थ एटीएम आ चुके हैं। इस पर निर्देश दिये गए कि हैल्थ एटीएम में एसीजी एवं ई-संजीवनी का ऑप्शन अवश्य हो। इसके लिए चिकित्सकों को प्रशिक्षित करें। डाटा फीडिंग की समीक्षा में महरौनी की प्रगति कम बताई गई, जिस पर जिलाधिकारी ने एमओअईसी महरौनी को सुधार लाने के निर्देश दिए। बैठक में बताया गया कि 30 जनवरी को स्पर्श कुष्ठ जागरुकता अभियान का शुभारंभ हो चुका है, इसमें कुष्ठरोगियों को खोजकर उनका उपचार एव उन्हें समाज की मुख्य धारा में लाकर समाज में फैली भ्रान्तियों को दूर किया जा रहा है। मौके पर स्पर्श कुष्ठ जागरुकता अभियान के तहत जिलाधिकारी ने सभी को शपथ दिलायी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार पाण्डेय, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.जेएस बक्शी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक पुरुष, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (महिला) डा.मीनाक्षी सिंह, बेसिक शिक्षा अधिकारी रामप्रवेश, कार्यक्रम अधिकारी नीरज सिंह, सभी एमओआईसी सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य चिकित्साधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here