Sunday, August 31, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshAzamgarhसामाजिक सेवा, सद्भाव विषयक गोष्ठी में तहसीलदार सदर का हुआ सम्मान

सामाजिक सेवा, सद्भाव विषयक गोष्ठी में तहसीलदार सदर का हुआ सम्मान

 

अवधनामा संवाददाता

आजमगढ़। जिला सहकारी बैंक में चेयरमैन जयप्रकाश पाण्डेय की अध्यक्षता में बैंक और पत्रकार संगठनों द्वारा सामाजिक सेवा, सद्भाव विषयक गोष्ठी आयोजित की गई, जिसमें तहसीलदार सदर उमाशंकर त्रिपाठी को उत्कृष्ट सामाजिक सेवा के लिए सम्मानित किया गया ।
ऑल इंडिया ग्रामीण ऑफिसर्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय संगठन मंत्री सुभाष चन्द्र तिवारी कुन्दन ने अंगवस्त्रम और सम्मान पत्र भेंट हुए कहा कि समाज की सेवा करना एक पुनीत कार्य है । सदर तहसीलदार ने अपने दायित्वों का कुशल निर्वहन करते हुए इस भयंकर सर्दी में जरूरत मंदो को कम्बल और जगह जगह अलाव उपलब्ध कराने में प्रशंसनीय कार्य किया है । उन्होंने कहा कि आज सरकार द्वारा गरीबो के लिए जो योजनाए संचालित की जा रही है, सरकारी अधिकारी, कर्मचारी उसे तत्परता से करते हुए सरकार की मंशा को पूरा कर सकते हैँ ।तहसीलदार सदर उमाशंकर त्रिपाठी ने सामाजिक सेवा और सद्भाव पर विशेष जोर देते कहा कि उनके द्वारा सदैव अपने कार्यों के द्वारा लोगो की मदद करने का प्रयास किया जायेगा!
कार्यक्रम का सफल संचालन आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय महासचिव संजय कुमार पाण्डेय ने किया, इस मौके पर ग्रामीण पत्रकार संघ के अच्युतानंद त्रिपाठी, डॉ बृजेश राय, अशोक कुमार तिवारी, सौरभ उपाध्याय, मनोज पाण्डेय, रितेश पंडित, बंशीधर पाठक, अभिषेक पाण्डेय, पंचदेव पाण्डेय, संजीव तिवारी आदि लोग रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular