दीवानी न्यायालय परिसर में स्वास्थ्य परीक्षण व रक्तदान शिविर का आयोजन

0
246

अवधनामा संवाददाता

न्यायिक अधिकारियों समेत कर्मचारियों व आमजन ने किया रक्तदान

सहारनपुर। दीवानी न्यायालय कर्मचारी संघ द्वारा आयोजित निशुल्क चिकित्सा कैम्प एवं रक्तदान शिविर में स्वेच्छा से कर्मचारियों ने रक्तदान किया। इसके अलावा जिला जज समेत अन्य न्याययिक अधिकारियों का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया।
दीवानी न्यायालय परिसर के एडीआर बिल्डिंग सिविल कोर्ट में आयोजित शिविर का उदघाटन जनपद न्यायाधीश श्रीमती बबीता रानी ने किया। शिविर में महंत इन्दरेश हास्पिटल देहरादून के अनुभवी चिकित्सों द्वारा नेत्र चिकित्सा की जांच की गयी तथा एचटीसी वैलफेयर सोसाईटी पैनल की ओर से दातों, बीपी, शुगर आदि की जांच की गयी। कैम्प में जनपद न्यायाधीश श्रीमी बबीता रानी ने स्वयं की आंखों, शुगर, रक्तचाप आदि की जांच करायी। रक्तदान शिविर में अपर जिला जज ललित नारायण झा, अधिवक्ता, दिवानी न्यायालय एवं पुलिस विभाग के कर्मचारियों समेत आमजन मानस ने रक्तदान किया। कैम्प में रक्तदान करने वाले को जनपद न्यायाधीश द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जनपद न्यायाधीश ने सभी का आभार व्यक्त किया तथा समय समय पर इस प्रकार के कैम्प आयोजित कराने पर बल दिया। इस अवसर पर पीठासीन अधिकारी एमएसीटी संजय कुमार, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण व अपर जिला जज सुरेन्द्र सिंह, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अनिल कुमार, डाॅ.अमित चन्द्रा ब्लड बैंक कोर्डिनेटर, मोहित चावला पीआरओ, डाॅ.वगीशा गोयल, डाॅ.दीक्षा, परम बत्रा एचटीसी वैलफेयर सोसाईटी के अध्यक्ष, कार्तिक खुराना जनरल सेकेट्री, विजय दत्ता कोषाध्यक्ष, अकित अरोडा, नमन सचदेवा, प्रिंस सचदेवा, निकिता मनुजा विशाल नारंग, वंश तनेजा, हरीश छाबडा, पारस टुटेजा, कशिश जैन, दीवानी न्यायालय कर्मचारी संघ के अध्यक्ष अश्वनी कुमार शर्मा, सचिव दीपक यादव, चन्द्र शेखर सेठी, जगपाल यादव, संतोष महेश्वरी, राजकुमार गुप्ता, मधुकर शर्मा, दीपक सैनी, रवि खन्ना, सचिन बत्रा, संदीप यादव, अंकुश आदि उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here