अवधनामा संवाददाता
सहारनपुर। नवम एसएन दुबे मेमोरियल अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए सहारनपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन की टीम ने फाइनल मैच में डिवाइन क्रिकेट एकेडमी को 52 से हरा कर कप अपने नाम कर लिया। दीपांशु को मैन आफ मैच का पुरस्कार दिया गया।
रविवार को एसडीसीए के अध्यक्ष अमर गुप्ता ने जानकारी दी कि नोएडा में आयोजित नवे एसएन दुबे मेमोरियल अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट में सहारनपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन की टीम का शानदार प्रदर्शन जारी है। एसडीसीए टीम ने फाइनल मैच में डिवाइन क्रिकेट एकेडमी को 52 रन से हरा कर फाइनल जीत लिया है। एसडीसीए की टीम ने पहले खेलते हुए 38 ओवर में 309 रन बनाए। सहारनपुर की तरफ से दीपांशु ने 105, सत्यम ने 72,प्रशांत 44, आयान ने 19 रन का योगदान दिया। सहारनपुर के कार्तिक और आयान की शानदार गेंदबाजी के चलते डिवाइन क्रिकेट एकेडमी 37 ओवर में 257 पर ऑल आऊट हो गई। इस तरह एसडीसीए ने 52 रन से मैच जीत लिया। दीपांशु को मैन आफ मैच का पुरस्कार दिया गया। बेस्ट बॉलर मौ.आयान रहे। टीम को मिली जीत पर एसडीसीए के चेयरमैन अकरम सैफी व पदाधिकारियों राजकुमार राजू, साजिद उमर, पुण्य गर्ग,सत्यम शर्मा, सैयद मशकूर, परविंदर सिंह, पाली कालड़ा, रवि सिंघल, योगेश गुप्ता, अमित सेठी, राजीव गोयल (टप्पू), भावना तोमर, विनय कुमार, सचिन सैनी, रविश राठी, राजशेखर, सचिन गर्ग, अर्जुन सिंह, शोएब, अर्जुन चैहान, तनवीर, मृदुल गर्ग व खेल प्रेमियों ने खुशी का इजहार किया है।