एनसीएल खडिया मे ओबी निकाल रही कंपनी मे रोजगार को लेकर भूख हडताल पर बैठे ग्रामीण

0
111

अवधनामा संवाददाता

कथित एसए यादव कंपनी ने फार्म भरवाकर अबतक नहीं रखा नौकरी पर

वादाखिलाफी का ग्रामीणो ने लगाया आरोप

सोनभद्र/ शक्तिनगर। एनसीएल खडिया परियोजना मे ओबी (मिट्टी)निकालने का कार्य कर रही एसए यादव कंपनी मे रोजगार की मांग को लेकर शनिवार को धरने पर बैठे ग्रामीण रविवार को अनिश्चितकालीन भुख हडताल शुरू कर दिये है।
रविवार को रोजगार दिये जाने की मांग कर रहे ग्रामीणो का भुख हडताल शुरू हो गया है। भूख हडताल पर राजन भारती, राजू भारती, साजन भारती अजय कुमार को केत करण ने फूलमाला पहनाकर भूख हडताल पर बैठाया। ग्रामीणो का कहना है की एनसीएल द्वारा हमारी भूमि का अधिग्रहण कर लिया और हमे रोजगार भी नही दिया जा रहा जिस कारण हमे परिवार का भरण पोषण करने मे कठिनाइयों का सामना करना पड रहा। एनसीएल व एसए यादव कंपनी मे केवल आश्वासन मिलने पर धैर्य खत्म होने के बाद भुख हडताल पर मजबूर होकर बैठना पडा। कंपनी मे भ्रष्टाचार का बोलबाला है न तो जिलाप्रशासन ठोस कार्वाई कर रहा और न ही देश व प्रदेश के मुखिया कोई कार्वाई करा रहे जिस कारण कंपनी का मनोबल बढ रहा और ग्रामीण रोजगार के लिए दर – दर भटक रहे। अपनी भूमि देश को विकास के लिए समर्पित करने वाले आज भूखे मरने के लिए मजबूर है।
एनसीएल खडिया परियोजना के आवासीय परिसर द्वार के समीप दर्जनों ग्रामीण व महिलाए धरने पर बैठे है जिससे सुध लेने के लिए न तो एनसीएल प्रबंधन पहुचा न ही जिलाप्रशासन की ओर से देर शाम तक कोई भी स्वास्थ्य जांच को पहुचा।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here