ललितपुर की स्वास्थ्य सेवाएं बुरी तरह से चरमरा गई हैं

0
192

अवधनामा संवाददाता

जिला संयुक्त चिकित्सालय को तमाम स्वास्थ्य सुविधाओं से लैस किया जाये : बु. वि. सेना
जिला चिकित्सालय की एक्सरे मशीन महीनों से खराब पड़ी हुई है

ललितपुर। स्थानीय कम्पनी बाग में बु. वि. सेेना प्रमुख हरीश कपूर टीटू के नेतृत्व में ललितपुर जिला चिकित्सालय की चरमराती स्वास्थ्य सेवाओं के विरोध में धरना दिया गया। धरना प्रदर्शन में ललितपुर की बुरी तरह चरमरा गई स्वास्थ्य सेवाओं पर गहरी चिन्ता व्यक्त की गई है। सेना प्रमुख ने कहा कि ललितपुर जिला चिकित्सालय की एक्सरे मशीन महीनों से बन्द पड़ी हुई है और अधिकारी जानबूझ कर प्राईवेट एक्सरे वालों से सांठगांठ के चलते एक्सरे मशीन नहीं सुधरवा रहे हैं और गरीब मरीज प्राईवेट एक्सरे में लुटपिट रहे हैं। स्वास्थ्य सेवाओं के अभाव में जनपद केे तमाम लोग महानगरों में मारे मारे फिर रहे हैं । एक तरफ तो लोग कोरोना महामारी के चलते बेरोजगार होने के कारण पहले से ही परेशान है तथा दूसरी तरफ बीमारियों से लडऩे के लिए महानगरों में बुरी तरह से लुटपिट रहा है। उन्होंने कहा कि जनपद का जिला संयुक्त चिकित्सालय जो कि पूरे जिले की लाखों की आबादी को कवर करने के लिए है वह घोर असुविधा, लापरवाही और बदइंतजामी का सबब बन गया है। यहां पर चिकित्सा सुविधा के नाम केवल खानापूर्ति हो रही है। ट्रामा सेन्टर की बिल्डिंग होने के बाबजूद आर्थोपेडिक सर्जन की कमी है। जनरल फिजीशियन, ऐन्डोक्रायोनोलोजिल्ट, नेफोलोजिस्ट, जनरल सर्जन, न्यूरोलोजिल्ट, गायनकोलोजिस्ट, पीडिट्रीशियन, समेत पैरामेडिकल स्टाफ की भारी कमी है। उन्होंने उ.प्र. शासन से मांग की है कि ललितपुर में प्रस्तावित मेडिकल कालेज को बिल्डिंग तैयार होने तक जिला संयुक्त चिकित्सालय में अस्थाई तौर पर चालू करने की मंजूरी दी जाये। ताकि आम जनता को चिकित्सा सुविधाओं का भरपूर लाभ मिल सके। उन्होंने कहा शीध्र अतिशीध्र शासन ने तमाम स्वास्थ्य सुविधाएं एवं चिकित्सक एवं पैरामेडीकल स्टाफ की तैनाती नही की तो बु.वि.सेना उग्र आन्दोलन छेडऩे के लिए बाध्य हो जायेगी। धरना प्रदर्शन में सुधेश नायक, राजकुमार कुशवाहा, कदीर खां, अमरसिंह बुन्देला, मुन्ना त्यागी, भगवत वर्मा, प्रदीप, विनोद साहू, परवेज पठान, देशप्रेमशंकर गुप्ता, पुष्पेन्द्र शर्मा, नंदू सोनी, बृजेन्द्र पारासर, प्रदीप साहू, टिंकू सोनी, कामता भट्ट, अमित जैन आदि मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here