एनटीपीसी विंध्याचल ने धूमधाम से मनाया देश का 74वां गणतन्त्र दिवस

0
181

अवधनामा संवाददाता

सोनभद्र/ब्यूरो एनटीपीसी विंध्याचल के अंबेडकर स्टेडियम में दिनांक 26.01.2023 को 74वां गणतन्त्र दिवस समारोह धूम-धाम के साथ मनाया गया। इस समारोह का शुभारंभ कार्यकारी निदेशक (विंध्याचल) सुभाष चन्द्र नायक ने तिरंगे झंडे को फहरा कर किया। तत्पश्चात मुख्य अतिथि महोदय ने परेड का निरीक्षण किया तथा परेड की सलामी ली।

इसके पश्चात श्री सुभाष चंद्र नायक ने उपस्थित कर्मचारियों को संबोधित करते हुए सभी को 74वें गणतन्त्र दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दी। अपने उद्बोधन में नायक ने कहा कि मै सर्वप्रथम हमारे संविधान निर्माता एवं उन सभी विभूतियों को नमन करता हूँ, जिनके प्रयासों से हमारे देश को विश्व का सबसे बड़ा लिखित संविधान प्राप्त हुआ और यह 26 जनवरी, 1950 को सम्पूर्ण राष्ट्र मेँ लागू हुआ। श्री नायक नें कहा कि आधुनिक मशीन युग मेँ विकास और विद्युत एक-दूसरे के पूरक हैं। बिना विद्युत, आधुनिककाल में किसी भी प्रकार के विकास की परिकल्पना करना असंभव है। उन्होनें कहा कि एनटीपीसी-विंध्याचल विगत 40 वर्षों से अपने निरंतर विद्युत उत्पादन के माध्यम से क्षेत्र एवं राष्ट्र के स्तर पर महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है। हमें गर्व है कि हम इस वृहद महारत्न कंपनी एनटीपीसी के एक अंग है, जिसकी मौजूदा कुल स्थापित क्षमता 71544 मेगावाट है। इसके साथ ही अभी तक विंध्याचल परियोजना ने 30793 मिलियन यूनिट विद्युत का उत्पादन किया है और अभी तक का PLF 90.15% है। एनटीपीसी विंध्याचल परियोजना ने वर्ष 2022-23 में 11.27 LMT कोयला प्राप्ति का कुशल प्रबंधन किया हैं। इसके साथ ही सीएसआर विभाग एवं महिलाओं द्वारा संचालित स्वयंसेवी संस्था “सुहासिनी संघ” द्वारा परियोजना के भू-विस्थापित एवं आस-पास के ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के आर्थिक, सामाजिक एवं सामुदायिक विकास के लिए वर्षभर अनेक प्रकार के प्रशिक्षण एवं जागरूकता कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाता है, जो प्रशंसनीय है। इसके अतिरिक्त एनटीपीसी विंध्याचल को राजभाषा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य निष्पादन के लिए राजभाषा हिंदी गौरव अलंकरण पुरस्कार से नवाजा गया साथ ही सीएसआर एवं जनसम्पर्क के क्षेत्र में उत्कृष्टता के लिए पब्लिक रिलेशन काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा पीआरसीआई अवार्ड तथा पब्लिक रिलेशन्स सोसायटी ऑफ इंडिया द्वारा पीआरएसआई के नेशनल अवार्ड से सम्मानित किया गया ।

इस दौरान श्री नायक ने अधिकारी एवं कर्मचारियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए इसी लगन और टीम वर्क के साथ कार्य करने की प्रेरणा दी। परियोजना प्रमुख(विंध्याचल) के उद्बोधन के पश्चात स्वतन्त्रता के प्रतीक के रूप मेँ तिरंगे रंग के गुब्बारे आसमान में छोड़े गए।

अंबेडकर स्टेडियम मेँ आयोजित गणतन्त्र दिवस समारोह के दौरान परियोजना के डी पी एस, डी-पॉल, सरस्वती शिशु मंदिर, सहित बाल भवन के विद्यालयीन छात्र-छात्राओं ने देश की एकता और अखंडता से ओत-प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियाँ दीं, जिसे मुख्य अतिथि एवं उपस्थित अतिथियों द्वारा सराहा गया।

कार्यक्रम के दौरान विंध्याचल परियोजना के 45 अधिकारी एवं कर्मचारियों को उनकी उत्कृष्ट सेवा और समर्पण के लिए कार्यकारी निदेशक (विंध्याचल) सुभाष चन्द्र नायक एवं अन्य अतिथियों ने मेरिटोरियस अवार्ड से सम्मानित किया। इसके अतिरिक्त 18 बेस्ट टर्न आउट अवार्ड, 1 बेस्ट स्पोर्ट्समैन ऑफ द इयर अवार्ड, डीपीएस, डी-पॉल, एसएसएम एवं शासकीय स्कूलों के 8 बच्चों को बेस्ट एथलेटिक अवार्ड, सीआईएसएफ के 12 जवानों को वीरता पुरस्कार, सीआईएसएफ के 5 जवानों द्वारा स्क्रैप से बनाए गए मॉडेल के लिए सैंड प्लांट मॉडल पुरस्कार, परियोजना स्तर पर मेधा प्रतियोगिता में प्रतिभागी 48 बच्चों को मेधा पुरस्कार एवं 4 कर्मचारियों को एनटीपीसी स्तर के नेशनल जीएमसी अवार्ड से भी सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर मुख्य रूप से मुख्य महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) ई सत्य फनी कुमार, सभी महाप्रबंधकगण, अपर महाप्रबंधकगण, विभागाध्यक्ष/अनुभागाध्यक्ष, अध्यक्षा सुहासिनी संघ श्रोतस्विनी नायक एवं सुहासिनी संघ की पदाधिकारीगण, कमांडेंट इंचार्ज सीआईएसएफ पंकज बलियान, डिप्टी कमांडेंट (CISF) शिव कुमार, सीआईएसएफ के अन्य अधिकारीगण, यूनियन/एसोसिएशन के पदाधिकारीगण, विभिन्न विद्यालयों के प्राचार्य एवं शिक्षक-शिक्षिकाएँ, कर्मचारी एवं उनके परिवारजनों के साथ-साथ भारी संख्या में जन-समूह भी मौजूद रहा। अंत में कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया गया।

इसके उपरांत मुख्य अतिथि एवं उपस्थित अन्य अतिथियों द्वारा एनटीपीसी विंध्य चिकित्सालय में मरीजों को फल का वितरण भी किया गया।

इसके अतिरिक्त 74वें गणतन्त्र दिवस के अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक(प्रचालन एवं अनुरक्षण) श्री ई सत्य फनी कुमार द्वारा सर्विस बिल्डिंग में अन्य पदाधिकारियों की उपस्थिति में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। साथ ही सुहासिनी संघ की अध्यक्षा श्रीमती श्रोतस्विनी नायक ने सुहासिनी संघ की अन्य पदाधिकारियों की उपस्थिति में बाल भवन एवं टाइनि टोट्स में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। साथ ही विंध्य चिकित्सालय, विंध्या क्लब, वीवा क्लब, एवं यूनियन व एसोसिएशन के कार्यालयों मे भी वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा तिरंगा फहराया गया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here