अवधनामा संवाददाता
परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम
सीबीएससी,आईसीएससी एवम् यूपी बोर्ड के सभी विद्यालय में उत्साह का माहौल
बाराबंकी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम को लेकर जनपद में शुक्रवार को गजब का उत्साह दिखाई दिया। सीबीएसई, आईसीएससी एवम् यूपी बोर्ड के लगभग सभी विद्यालयों में एलईडी, प्रोजेक्टर अथवा लैपटॉप आदि व्यवस्था करके प्रबंध तंत्र ने अपने विद्यार्थियों को इस कार्यक्रम से जोड़ा। वर्चुअल माध्यम से विद्यार्थियों संग जुड़े प्रधानमंत्री मोदी ने लोगों द्वारा स्क्रीन पर प्रतिदिन कई घंटे बिताने को चिंता का विषय बताया। उन्होंने टाइम मैनेजमेंट को जीवन का अहम हिस्सा बताया। मोदी ने कहा स्मार्टली हार्डवर्क करने पर अच्छे परिणाम मिलने की बात कही।उन्होंने आलोचना को सकारात्मक लेने एवम् व्यर्थ की बातों में समय बर्बाद न करने की सलाह दी। वारिस चिल्ड्रेंस एकेडमी इंका में भाजपा प्रदेश मंत्री अर्चना मिश्रा,केंद्रीय विद्यालय में सांसद उपेंद्र सिंह रावत, भिटरिया स्थित आकांक्षा चिल्ड्रेन कॉलेज में राज्य मंत्री सतीश चंद्र शर्मा, फतेहपुर के आचार्य चंद्र देव इंका में विधायक साकेंद्र प्रताप वर्मा, हैदरगढ़ स्थित जवाहरलाल इंका में विधायक दिनेश रावत, निंदूरा के बाबू हरनाथ सिंह सिसौदिया इंका में जिपं अध्यक्ष राजरानी रावत, बाबा गुरुकुल एकेडमी में जिला अध्यक्ष शशांक कुसुमेश एवम् रामनगर में पूर्व विधायक शरद अवस्थी ने परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इसके अतिरिक्त भाजपा ने प्रत्येक मंडल के विद्यालयों में उक्त कार्यक्रम में उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए 145 पदाधिकारी एवम कार्यकर्ताओं की तैनाती की थी। कार्यक्रम के दौरान संदीप गुप्ता, अरविंद मौर्य, शील रत्न मिहिर डॉक्टर राम कुमारी मौर्य, पवन सिंह रिंकू, अमरीश रावत, प्रमोद तिवारी, विजय आनंद बाजपेई, ब्रजेश रावत, सुशील जायसवाल, रचना श्रीवास्तव, शेखर हयारन, गुरुशरण लोधी मौजूद रहे।
जनपद के 21 मेधावियों का हुआ सम्मान
परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के दौरान राज्य स्तर व जिला स्तर पर मेरिट सूची में नाम दर्ज कराने वाले मेधावियों को प्रदेश सरकार की ओर से सम्मानित किया गया।
इनमे से कक्षा 12 के योगेश प्रताप सिंह, अभिमन्यु वर्मा एवम प्रवीण कुमार को सीएम योगी ने एक एक लाख रुपए का चेक व टैबलेट देकर लखनऊ में सम्मानित किया। अन्य 18 मेधावियों को जिला अध्यक्ष शशांक कुसुमेश, सांसद उपेंद्र रावत, राज्यमंत्री सतीश चंद्र शर्मा, विधायक साकेंद्र प्रताप वर्मा एवम दिनेश रावत ने सम्मानित किया। इंटरमीडिएट में सम्मान पाने वालो में मान्या गुप्ता, शताक्षी, आरती वर्मा, विशाल कुमार गिरि, कृतिका गुप्ता, अंशिमा सिंह एवम् हाई स्कूल में अदिति वर्मा, हमजा अंसारी, कुशाग्र बैसवार, आयुषी वर्मा, नंदिनी पाण्डेय, चंदन यादव, श्रुति मिश्रा, मयंक मौर्य, अंकुर वर्मा, मोनिका गौतम,निशा शामिल रहे। जिला विद्यालय निरीक्षक ओपी त्रिपाठी ने बताया कि प्रत्येक मेधावी को 21 हजार रुपए धनराशि का चेक, एक टैबलेट, प्रशस्ति पत्र एवम् मेडल देकर सम्मानित किया गया।