अवधनामा संवाददाता
गाजीपुर । उपनिषद मिशन ट्रस्ट द्वारा संचालित द प्रेसिदियम इंटरनेशनल स्कूल, अष्टभुजी कॉलोनी, में गणतंत्र दिवस व वसंत पंचमी समारोह विधिपूर्वक मनाया गया l कार्यक्रम के अध्यक्ष संस्कृत और दर्शन के प्रकांड विद्वान डॉ धर्मनारायण मिश्रा ने ध्वजारोहण किया और माता सरस्वती की पूजा कीl कक्षा 8 के छात्र शाश्वत राय कौशिक ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत कीl पी .जी कॉलेज के भूतपूर्व संस्कृत विभागाध्यक्ष डॉ धर्मनारायण मिश्रा ने बच्चों के साथ सम्वाद में स्वतंत्र भारत और गणतन्त्र भारत का अंतर स्पष्ट कियाl द पीआईएस और उपनिषद मिशन ट्रस्ट के प्रबंधक माधव कृष्ण ने बालभाषा में सम्वाद करते हुए उन्हें यूनिफार्म, एक जैसे यातायात नियमों और एक जैसे पुलिस कानून के आधार पर संविधान का महत्त्व और अर्थ समझाने का प्रयास कियाl अध्यापिका कुमुदलता सिंह ने स्वागत भाषण व श्रीमती सुमित्रा सुमन ने धन्यवाद भाषण दियाl गणित अध्यापक गोबिंद कन्नौजिया ने कार्यक्रम का संचालन कियाl स्कूल में आयोजित प्रतियोगिताओं के छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया । सुपर डांसर सीरीज की विजेता भूमि, सुपर डिबेटर सीरीज की विजेता शिव्या शाह, दिया और तोरण प्रतियोगिताओं के विजेता वंशिका सिंह, विकास यादव इत्यादि, खेल-कूद प्रतियोगिताओं के विजेता निकुंज राय, सुमित गुप्ता इत्यादि, योग और सूर्य नमस्कार प्रतियोगिताओं के विजेता शाश्वत राय, ईशा राय, ६ महीने से मोबाइल न देखने वाली छात्राओं आरिनी पाण्डेय व् अदित्री पाण्डेय इत्यादिl कार्यक्रम में अंशु सिंह, श्रीमती नीतू राय, रिंकी पाण्डेय, कुमारी ज्योति सिंह, श्रीमती अनीशा सिंह, श्रीमती रूचि सिंह, कुमारी खुशबू पाण्डेय, सुशील गुप्ता, रंजीत, ममता उपाध्यायl पंकज सिंह, श्रीमती रंजना कुशवाहा,अंजली श्रीवास्तव, सज्जन जायसवाल, लालमुनी बिन्द, शुभम जायसवाल, श्रद्धा श्रीवास्तव, सुमिन्ता, दीपक त्रिपाठी,ध्रुव गुप्ता, कुमारी मुस्कान फातिमा इत्यादि उपस्थित रहेl