अवधनामा संवाददाता हिफजुर्रहमान
जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट में किया ध्वजारोहण,जनपद वासियों को दी गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं
गणतंत्र दिवस के मौके पर आयोजित हुए विभिन्न कार्यक्रम
हमीरपुर : जनपद में गणतंत्र दिवस का पर्व परंपरागत ढंग से भव्यता के साथ मनाया गया। गणतंत्र दिवस के अवसर पर सर्वप्रथम प्रातः 8:30 बजे जिलाधिकारी डॉ चंद्र भूषण ने कलेक्ट्रेट में ध्वजारोहण किया तत्पश्चात संविधान में उल्लिखित संकल्प का स्मरण कराया, तदोपरांत कलेक्ट्रेट में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के परिजनों को अंगवस्त्र/शॉल,नारियल, मिष्ठान आदि भेंट कर सम्मानित किया।
इस मौके पर जिलाधिकारी ने संविधान में बताए गए आदर्शों पर चलने हेतु लोगों को प्रेरित किया तथा राष्ट्र की एकता व प्रगति में मिलजुल कर योगदान देने ,भाईचारा बनाए रखने तथा अपने दायित्वों का निष्ठा पूर्वक निर्वहन करने का आवाहन किया । कहा कि संविधान में बताए गए आदर्शों, कर्तव्यों का पालन करें।
इस मौके पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रमेश चंद्र ,अपर जिलाधिकारी न्यायिक डॉ नागेंद्र नाथ यादव, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे राजेश कुमार यादव, डिप्टी कलेक्टर राजेश मिश्रा, प्रशासनिक अधिकारी आरके त्रिवेदी, ई डिस्ट्रिक्ट मैनेजर चक्रेश ने भी गणतंत्र दिवस के संबंध में अपने विचार व्यक्त किए।
इस दौरान कलाकारों ने देशभक्ति के गीत गाए।
कार्यक्रम का संचालन जलीस खान ने किया।
इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर सुक्रमा प्रसाद विश्वकर्मा ,अभिहित अधिकारी राम अवतार सिंह सहित विभिन्न पटलों के कर्मचारी मौजूद रहे।
तत्पश्चात जिलाधिकारी ने गांधी पार्क में पहुंचकर महात्मा गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया तथा शहीद स्मारक में पुष्पांजलि अर्पित कर शहीदों को नमन किया।
तदोपरांत पुलिस परेड ग्राउंड पर जिलाधिकारी डॉ चंद्र भूषण की मौजूदगी में ध्वजारोहण कार्यक्रम , राष्ट्रगान, सलामी, संकल्प स्मरण आदि कार्यक्रम संपन्न हुआ तत्पश्चात विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुए।
तत्पश्चात जिला अस्पताल में आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी डॉ चंद्र भूषण ने नवजात शिशुओ एवं उनकी माताओं को फल ,मिष्ठान ,बेबी किट आदि का वितरण किया। अन्य मरीजों को फल वितरित किया उनका हालचाल जाना तथा अस्पताल की सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। इस दौरान सीएमओ ,सीएमएस सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।
इसके पश्चात जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिसर में खनिज विभाग द्वारा बनाए गए खनिज वाटिका /पार्क का उद्घाटन किया तथा खनिज वाटिका/ पार्क की भव्यता की सराहना की।
इस मौके पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व, अपर जिलाधिकारी न्यायिक,अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे खनिज अधिकारी सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।