सोनभद्र के बीना मे नेताजी सुभाषचंद्र बोस सेवा समिति ने उनके जयंती पर साडी वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया 

0
222

अवधनामा संवाददाता

सोनभद्र / बीना।  बीना परियोजना आवासीय परिसर स्थित शापिंग काम्पलेक्स में सोमवार को नेताजी सुभाषचंद्र बोस सेवा समिति द्वारा नेताजी के 126 वीं जयंती के अवसर पर 108 जरुरतमंद महिलाओं मे साडी वितरण किया गया।
नेताजी सुभाषचंद्र बोस सेवा समिति द्वारा सोमवार को बीना शापिंग काम्प्लेक्स मे नेताजी सुभाषचंद्र बोस के जयंती पर साडी वितरण कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि सोनभद्र भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष धर्मवीर तिवारी के सानिध्य मे साडी वितरण किया गया। तय कार्यक्रम के अनुसार दोपहर बाद पहुचे धर्मवीर तिवारी का समिति के लोगों ने गर्मजोशी के साथ माल्यार्पण कर स्वागत किया इसके बाद उन्होंने नेताजी के फोटो प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर उन्हें नमन किया। मंचासीन लोगों ने इस दौरान नेताजी सुभाषचंद्र बोस अमर रहे के गगनभेदी नारे लगाये। कार्यक्रम का संचालन आकाश मिश्रा व गुड्डू तिवारी ने किया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए धर्मवीर तिवारी ने कहां की आज ऐसे महापुरुष की जयंती है जिसका नाममात्र लेने से अंग्रेज भी कांपने लगते थे की कही सुभाषचंद्र बोस न आ जाए उन्होंने देश की आजादी मे महत्वपूर्ण योगदान दिया खासतौर पर युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बनकर उभरे जो हर युवा मे जोश भरने का काम करते थे। आजाद हिंद फौज का गठन कर वह आज की लडाई युवाओं को साथ लेकर अंग्रेजों से लडे। आज के युवाओं को उनसे सिखना चाहिए हम ऐसे वीर महापुरुष के देश मे जन्म लिए है जिसने अपना जीवन देश को आजाद कराने के लिए न्योछावर कर दिया। इसलिए हमे भी देश की उन्नति मे और अग्रणी बनाने के लिए अपना योगदान देना चाहिए । हमारे देन के प्रधानमंत्री ऐसे प्रधानमंत्री है जिनका देश और विदेशों मे भी नाम हो रहा कोरोना जैसी महामारी मे हमारे देश ने क ई देशों को मेडिकल किट एवं वैक्सीन निःस्वार्थ भाव से सप्लाई किया । पहले देश मे वंद बोलने पर मुकदमा दर्ज हो जाता था लेकिन आज हर किसी की जुबान पर वंदेमातरम है। देश कुछ नहीं मांगता लेकिन हमे खुद से यह तय करना होगा की देश ने हमे क्या दिया और हमें देश को क्या देना है। प्रभाशंकर मिश्रा पूर्व मंडल अध्यक्ष अनपरा ने अपने संबोधन मे कहा की नेताजी ने देश के लिए जो किया आज के युवाओ को उनसे सिखने की जरुरत है उनके पदचिन्हों पर चलकर ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी। अगर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करना है तो युवाओं को भी देश की उन्नति मे अनपा योगदान देना होगा जिससे देश विश्व पटल पर अपनी पहचान बना सके। कार्यक्रम मे सैकडों महिलाओं ने साडी पाकर समिति के लोगों का आभार जताया और ऐसे ही समिति को आगे भी कार्य करते रहने के लिए शुभकामनाएं दिया। सभी महिलाओं को लंच पैकेट का भी वितरण किया गया।  इस अवसर पर प्रमोद शुक्ला धर्मेंद्र प्रसाद सुशील कुमार अनिल कुमार बैजनाथ रिषभ कुशाग्र शहबाज हुसैन प्रीतम अखिलेश सिंह बिल्लू तिवारी ओमप्रकाश चौहान मनीष श्रीवास्तव आकाश पांडेय रविकांत भाजपा महिला मोर्चा की माधुरी मिश्रा श्यामकार्तिक मनोज मिश्रा उपस्थित रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here