संसद में 80 युवाओं से मिले पीएम मोदी, ऐतिहासिक हस्तियों की जीवनी पढऩे की दी सलाह

0
318

नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी ने पराक्रम दिवस के मौके पर संसद में नेताजी सुभाष चंद्र बोस को सम्मानित करने के लिए आयोजित समारोह कुछ युवाओं से बातचीत की। ‘अपने नेता को जानोÓ कार्यक्रम के तहत चुने गए युवाओं से पीएम ने खुलकर बातचीत की।
पीएम ने युवाओं के साथ बातचीत में नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जीवन के विभिन्न पहलुओं और उनसे हम क्या सीख सकते हैं, पर चर्चा की। मोदी ने युवाओं को एक सलाह भी दी। मोदी ने कहा कि वे अपने जीवन में किस प्रकार की चुनौतियों का सामना करते हैं और उन्होंने इन चुनौतियों से कैसे पार पाया, यह जानने के लिए ऐतिहासिक हस्तियों की जीवनी पढ़ें।
वहीं, इस दौरान युवाओं ने पीएम से कहा कि विविधता में एकता क्या होती है। ये इस कार्यक्रम में देश के कोने-कोने से इतने सारे लोगों के आने से समझ में आया है। कुछ युवाओं को पीएम से बातचीत का मौका भी मिला।
बता दें कि 80 युवाओं को नेताजी सुभाष चंद्र बोस के सम्मान में संसद में पुष्पांजलि समारोह में भाग लेने के लिए देश भर से चुना गया था। उनका चयन ‘अपने नेता को जानोÓ कार्यक्रम के तहत किया गया था। दीक्षा पोर्टल और मई गोव पर प्रतियोगिता के जरिए इन युवाओं का चयन किया गया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here