अन्तर्राज्यीय वाहन चोरी गैंग का पर्दाफाश, चोरी की सात वाहनों के साथ तीन गिरफ्तार

0
172

अवधनामा संवाददाता

अभियुक्तों के पास से 6 चार पहिया वाहन और एक बाइक बरामद

कुशीनगर। पड़रौना कोतवाली पुलिस ने बिहार में चोरी के काम में सक्रिय कुशीनगर जनपद के तीन चोरों को गिरफ्तार किया हैं।जिनके पास से पुलिस ने चार बोलेरो, दो लग्जरी और एक मोटरसाइकिल बरामद किया हैं। पुलिस ने इसकी कीमत लगभग 70 लाख रुपये बताई हैं। वही इनके ऊपर पुलिस ने कुशीनगर, देवरिया और गोरखपुर के थाने ने कई मुकदमे होने का दावा किया गया हैं। एसपी ने गिरफ्तारी करने वाली टीम को 25 हजार रुपये के इनाम देने की घोषणा किया।

एसपी कुशीनगर धवल जायसवाल सोमवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर प्रेसवार्ता करते हुए वाहन चोर गैंग के पर्दाफाश का दावा किया है। एसपी ने बताया कि कोतवाली पड़रौना टीम के साथ खड्डा एसओ व प्रभारी स्वाट अपनी टीम के साथ सर्विलांस की मदद से पड़रौना के खिरकिया तिराहे और त्रिलोकपुर खुर्द बिहार सीमा के पास से तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। एसपी के अनुसार उनके नाम विशुनपुरा थाना निवासी लालबाबू यादव उर्फ सुल्तान, बर्वापट्टी थानाक्षेत्र निवासी हरेश उर्फ हरीश यादव और सेवरही थानाक्षेत्र के हरिहर गुप्ता पुत्र स्व0 विश्वनाथ गुप्ता को गिरफ्तार किया गया। पुलिस कप्तान ने बताया कि तीनों की निशादेही पर चोरी की 6 चार पहिया वाहन और एक मोटरसाईकिल की बरामदगी की गयी। बरामद वाहने में से ब्रेजा कार जिसपर फर्जी नम्बर नम्बर प्लेट पर रजि. नं. BR 33 AS 5075 थाना रामगढ़ताल जनपद गोरखपुर व बोलेरो गाडी फर्जी नम्बर प्लेट रजि.नं. BR 01 PE 3457 थाना पडरौना कुशीनगर से चोरी गयी थी। साथ ही क्रेटा सफेद रंग की बिना नम्बर। दो बोलेरो सफेद रंग की बिना नम्बर प्लेट बोलेरो पिकप सफेद रंग फर्जी नम्बर प्लेट पर रजि. नं- BR 1 GE 054 के साथ एक मोटरसाइकिल स्प्लेंडर प्लस काले रंग की बिना नम्बर प्लेट की जिसका चेचिस नं0 खुदा हुआ बरामद किया हैं। तीनो आरोपियों पर पुलिस ने बरामदगी के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया हैं।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here