खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने लगाया ईट राईट स्टॉल पवेलियन

0
211

अवधनामा संवाददाता

बाराबंकी। जीआईसी ऑडिटोरियम में चल रहे बाराबंकी महोत्सव में आज खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा ईट राईट कार्यक्रम के अन्तर्गत खाद्य सुरक्षा के विभिन्न विषयों पर आमजनमानस में प्रचार-प्रसार, खाद्य सुरक्षा के विभिन्न विषयों पर जानकारी प्रदान किये जाने हेतु ईट राईट स्टॉल पवेलियन लगाया गया।
स्टाल के जरिये 3 दिवसीय कार्यक्रम का शुभारम्भ अपर जिलाधिकारी द्वारा कराया गया। अपर जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित खाद्य कारोबारकर्ताओं एवं मौके पर उपस्थित आमजन को विभाग के प्रयासों की सराहना करते हुए ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाभ लेने हेतु प्रोत्साहित किया गया। सहायक आयुक्त खाद्य सुश्री प्रियंका सिंह द्वारा खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के खाद्य सुरक्षा के विभिन्न पक्षों पर बनवाये गये प्रिन्ट सामग्री को मेले में आये आमजनमानस में वितरित किया गया। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा लगाये गये स्टॉल, पवेलियन का उद्देश्य आम जनमानस को खाद्य सुरक्षा के बारे में जागरूक करना एवं ईट राईट मेले में अधिक से अधिक लोगों को प्रतिभाग कराना है। इसके लिए विभाग के द्वारा मौके पर उपस्थित लोगों व जनपद के निवासियों से अपील की गई कि खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की तरफ से आयोजित तीन दिवसीय कार्यक्रम में अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त करके स्वयं प्रशिक्षित एवं जागरूक होते हुए ईट राईट को अपने प्रतिदिन के जीवन से जोड़े ताकि खाद्य सुरक्षा व ईट राईट के माध्यम से स्वस्थ जीवन सुनिश्चित हो सके। मौके पर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की समस्त टीम मौजूद रही।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here