गायत्री शक्ति पीठ पर धूमधाम से मनाया जायेगा बसंत पंचमी का पावन पर्व

0
213

अवधनामा संवाददाता

भंडारा के लिए चंदा मांगने वाले पाखंडियो से रहे सावधान – राम प्रसाद त्रिपाठी

बस्ती – बसंत पंचमी का पावन पर्व 26 जनवरी 2023 दिन गुरुवार को गायत्री शक्ति पीठ पर श्रद्धा एवं उल्लास पूर्वक प्रति वर्ष की भांति मनाया जायेगा। गायत्री शक्ति पीठ के वरिष्ठ परिव्राजक/ट्रस्टी राम प्रसाद त्रिपाठी ने बताया की परम पूज्य गुरुदेव पंडित श्री राम शर्मा का बोध दिवस भी है | गायत्री शक्ति पीठ पर पर्व कार्यक्रमों में 25 जनवरी को प्रातः 7 बजे से गायत्री मंत्र का अखंड जप प्रारम्भ होगा ,दिन में महिलाये एवं रात्रि में पुरुष जप करेंगे। 26 जनवरी प्रातः 7 बजे जप का समापन तथा 8 बजे से यज्ञ एवं विविध संस्कार होंगे ,अपराह्न 3 बजे से पर्व पूजन ,संगीत, उद्बोधन ,दीपयज्ञ, संकल्प के साथ समापन होगा शाम 6 बजे से सामूहिक सहभोज (भंडारा) का कार्यक्रम किया जायेगा । उन्होने समस्त जनपदवासियो से उपरोक्त कार्यक्रमो में सपरिवार ईस्ट मित्रो सहित आने के लिए अपील भी किया है | उन्होने बताया की इस समय कई जगहों से ये सुनने में आ रहा है की गायत्री शक्ति पीठ पर भंडारा के नाम पर कुछ लोग चंदा मांग रहे है जो की सही नहीं है | इसलिए उन्होंने समस्त जनपदवासियो से चंदा मांगने वाले पाखंडियो,धूर्तो से सावधान रहने के लिए कहा है ।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here