नेता जी सुभाष चंद बोस की जयंती पर युवा मैराथन दौड़

0
264

अवधनामा संवाददाता

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने प्रथम आये 20 युवाओं को किया सम्मानित

सहारनपुर। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने सुभाष चंद्र बोस की 126वीं जयंती पर युवा मैराथन दौड़ का आयोजन किया। इस दौरान मैराथन दौड़ में विशाल ने प्रथम, पंकज ने द्वितीय और विनायक ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा दौड़ में प्रथम आने वाले 20 युवाआंे को पुरस्कृत कर उनकी हौंसला अफजाही की गई।
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के महाविद्यालय विद्यार्थी कार्यकर्ताओं द्वारा आयोजित मैराथन दौड़ डॉ.भीमराव अंबेडकर स्टेडियम से प्रारंभ हुई, जो गांधी पार्क, अग्रसैन चौक रेलवे रोड से पोस्ट ऑफिस रोड, कचहरी पुल, दीवानी कचहरी, सदर थाना, अस्पताल चौक, देहरादून चौक, घंटाघर होते हुए पुनः अंबेडकर स्टेडियम में पहुंचकर सम्पन्न हुई। इस दौड़ में 14 वर्ष से 40 वर्ष के बीच की आयु वर्ग के युवाओं ने सहभागिता की। मैराथन दौड़ में 475 युवाओं ने सहभागिता की, जिनमें दौड़ में प्रथम आने वाले 20 युवाओं को पुरस्कृत किया गया। विशाल ने प्रथम स्थान द्वितीय पर पंकज एवं तृतीय स्थान पर विनायक रहे। विशेष पुरस्कार शिवम निवासी ग्राम भूरी बॉस नकुड़ को दिया गया, जिन्होंने दोनों हाथ न होने के बाद भी 5 किलो मीटर दौड़ पूरी की। महानगर प्रचारक चक्षुजी के मार्गदर्शन में महाविद्यालय विद्यार्थी कार्यकर्ताओं ने युवाओं का दौड़ प्रतियोगिता के लिए एकत्रीकरण किया। विभाग प्रचारक प्रवीर ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि देश की युवा पीढ़ी स्वामी विवेकानंद और नेताजी सुभाष चंद्र बोस के आदर्शों पर भारत को पराक्रमी बनाएं। युवा वर्ग भौतिक सफलताओं को लक्ष्य ना बनाकर आदर्श व सार्थकता के साथ जीवन जीने का प्रयास करें। श्री चक्षु ने क्रांतिकारी नेता नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जीवन वृतांत पर प्रकाश डालते हुए कहा कि देश की आजादी के इस महानायक ने अपना सर्वस्व न्यौछावर कर हमें आजादी दिलाई और जयहिंद का ओजस्वी नारा देकर देश में युवा क्रांति को जगाया। आज हम युवाओं को इनसे प्रेरणा लेकर देशहित में अपना सर्वस्व न्यौछावर करें। विभाग संचालक राकेश वीर ने बताया कि जोश, जज्बा और जुनुन के साथ संघ वर्षो से नेताजी की जयंती पर युवा मैराथन दौड़ का आयोजन कर रहा है। नेताजी ने अपनी मातृभूमि को स्वतंत्र कराने हेतु अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया था ऐसे विलक्षण प्रतिभावान महापुरुष विरले ही पैदा होते हैं। उन्होंने युवाओं को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की सविस्तार संपूर्ण जीवनी सुनाते हुए कहा कि नेताजी वरिष्ठ लेखक, सैनिक, दार्शनिक, राजनीतिज्ञ, कुशल प्रशासक, सेनानायक, कुशल वक्ता, व भविष्य दृष्टा के रूप में बहुमुखी प्रतिभा के धनी व्यक्तित्व थे, वह स्वभाव से आध्यात्मिक संत थे, युवा मैराथन दौड़ के आयोजन में प्रमुख रूप से संचालक राकेशवीर, आदर्शवीर, रमेश कुमार, महानगर प्रचारक चक्षु, प्रचार प्रमुख अरिहंत जैन, महाविद्यालय प्रमुख योगी, नकुड़ विधायक मुकेश चौधरी, नगर विधायक राजीव गुम्बर, अमित शर्मा, शिवम वर्मा, अरविंद चौहान, हरीश, सौरभ, अनुराग अमित शर्मा, कुमार सानू, हार्दिक,हर्ष, रजनीश, अंकित आदि विशेष रूप से मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here