अवधनामा संवाददाता
लखीमपुर खीरी- महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” योजना के अंतर्गत ‘राष्ट्रीय बालिका दिवस’ पर तय विविध गतिविधियों के अनुक्रम में डीएम महेंद्र बहादुर सिंह के मार्गदर्शन, डीपीओ संजय निगम के निर्देशन में तहसील, ब्लॉक लखीमपुर की ग्राम पंचायत सिंघानिया में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत महिला सभा का आयोजन हुआ, जिसकी अध्यक्षता ग्राम प्रधान कमरुन्निसा ने की।”बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” योजना के अंतर्गत आयोजित महिला सभा में बाल लिंगानुपात, बाल संरक्षण, लड़कियों में कौशल विकास के महत्व पर विचार गोष्ठी का भी आयोजन हुआ। प्रभारी निरीक्षक महिला थाना शकुंतला उपाध्याय ने बाल लिंगानुपात, बाल संरक्षण जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर अपने सारगर्भित विचार व्यक्त किए। उन्होंने महिला अधिकारों के प्रति जागरूक करते हुए उनके कानूनी अधिकार बताएं। महिला कल्याण अधिकारी आर्य मित्रा बिष्ट ने कहा कि प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में सरकार ने नारी शक्ति के नए युग की शुरुआत की है। उन्होंने कहा कि बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ (बीबीबीपी) सरकार द्वारा चलाए जा रहे सबसे सफल कार्यक्रमों में से एक है।जिला समन्वयक श्रीमती निक्की गुप्ता ने कहा कि यह हमारा सामूहिक कर्तव्य है कि हम अपने समाज में महिलाओं के उत्थान की दिशा में काम करें और समावेशिता और समानता के मार्ग में योगदान दें। उन्होंने कहा कि नारी शक्ति हमारे देश को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगी।काउंसलर कयूम जरवानी ने केंद्र व प्रदेश सरकार की महिलापरक योजनाओं को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि बालिकाओं के बिना एक सभ्य समाज की परिकल्पना नहीं की जा सकती। कौशल विकास महिलाओं को आत्मनिर्भर होने का मार्ग प्रशस्त करता है।