अवधनामा संवाददाता हिफजुर्रहमान
जनपद में परंपरागत ढंग एवं भव्यता से आयोजित होगा 26 जनवरी / गणतंत्र दिवस समारोह
हमीरपुर :आगामी गणतंत्र दिवस / 26 जनवरी के कार्यक्रमों के निर्धारण के संबंध में एक आवश्यक बैठक जिलाधिकारी डॉ चंद्र भूषण की अध्यक्षता एवं पुलिस अधीक्षक श्री शुभम पटेल की मौजूदगी में कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में संपन्न हुई।
बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में आगामी गणतंत्र दिवस के अंतर्गत आयोजित होने वाले सभी कार्यक्रम शासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों के तहत गत वर्ष की भांति परंपरागत तरीके से भव्यता के साथ मनाया जाए। जनपद में गणतंत्र दिवस का राष्ट्रीय पर्व प्रत्येक वर्ष की भांति इस बार भी धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। सभी सरकारी कार्यालयों, भवनों में निर्धारित समय में ध्वजारोहण किया जाएगा, समस्त विद्यालयों में भी राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा। गणतंत्र दिवस से पूर्व नगरीय निकाय एवं ग्राम पंचायतों में साफ-सफाई व कचरा निस्तारण के संबंध में विशेष अभियान चलाया जाएगा । गणतंत्र दिवस के मौके पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों व उनके आश्रितों का सम्मान तथा अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। प्रत्येक वर्ष की भांति सभी सरकारी भवनों/ कार्यालयों /सार्वजनिक स्थलों पर प्रकाश की समुचित व्यवस्था की जाएगी। वृक्षारोपण , नवजात बच्चियों एवं उनकी माताओ को फल, मिष्टान्न, बेबी किट का वितरण सहित अन्य कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।
जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद के विभिन्न स्थलों पर महापुरुषों ,स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की स्थापित मूर्तियों से अतिक्रमण हटाकर उसका अच्छे ढंग से रंगाई पुताई साज-सज्जा आदि कर लिया जाए तथा गणतंत्र दिवस में महापुरुषों / स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की मूर्तियों पर माल्यार्पण करें।
पुलिस अधीक्षक श्री शुभम पटेल ने कहा कि स्कूलों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन के साथ-साथ गणतंत्र दिवस के मौके पर संविधान की प्रस्तावना का पाठ छात्र-छात्राओं में अवश्य पढ़ाया जाए। इसके अलावा प्रस्तावना के बारे में उनको विस्तार पूर्वक जानकारी भी दी जाए।
इस मौके पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रमेश चंद्र ,एसडीएम सरीला खालिद अंजुम, एसडीएम मौदहा , एसडीएम हमीरपुर रविंद्र सिंह , डिप्टी कलेक्टर सुक्रमा प्रसाद विश्वकर्मा , सीएमओ डॉ राम अवतार , उप निदेशक कृषि सहित अन्य विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी ,जनपद के प्रबुद्ध व गणमान्य नागरिक , जलीस खान आदि मौजूद रहे।