अवधनामा संवाददाता
तहसीलदार व सीओ ने मौके पर पहुंच कर संभाली स्थिति
तालबेहट (ललितपुर)। कस्बा के कालोनी वासियों का रास्ता बंद करने को लेकर कालोनी वासियों ने मर्दन सिंह खेल मैदान में बैठकर क्रमिक अनशन शुरू कर दिया। अनशन के पूर्व कालोनी वासियों ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन देकर रास्ता देने की मांग की थी। अनशन की जानकारी के बाद राजस्व व पुलिस के अफसर मौके पर पहुंचे और अनशन कारियों को समझा बुझाने का प्रयास किया। मर्दन सिंह खेल मैदान के पीछे एक भूमि स्वामी द्वारा करीब तीन दर्जन से अधिक लोगों के भूूखंड बेचे गए थे। जिसका रास्ता मर्दन सिंह इंटर कॉलेज के मैदान व समिति के पीछे से जाता था। मगर मर्दन सिंह इंटर कॉलेज प्रबंध कमेटी द्वारा रास्ता बंद कर खेल मैदान की बाऊंडी निर्माण का कार्य शुरू कर दिया। जिसके बाद कालोनियों के निवासियों ने उपजिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर रास्ता निर्माण की मांग उठाते हुए ज्ञापन दिया। ज्ञापन के माध्यम से बताया गया कि शिक्षक आवास कालोनी में सभी को लोग निवास करते है। आने जाने के लिए एक मात्र रास्ता था। जिससे बंद किया जा रहा है। जिसके चलते कालोनी बासी मुसीबत में है। कालोनी के लिए आम रास्ता दिलाते हुए आम रास्ता अवरूद्व करने बालों के विरूद्व कार्रवाही की जाए। ज्ञापन पर दर्जनों लोगों के हस्ताक्षर थे। शुक्रवार को भोर सुबह से ही कालोनी वासियों ने रास्ता अवरूद्व करने को लेकर क्रमिक अनशन शुरू कर दिया। इस दौरान प्रबंधन कमेटी के लोगों को कालोनी वासियों से विवाद होने लगा। जिसके बाद तहसीलदार अभिमन्यु कुमार, सीओ कुलदीप सिंह सहित राजस्व अमला मौके पर पहुंचा और कालोनी वासियों को रास्ता देने के संदर्भ में जांच पडताल शुरू की। तहसीलदारदार अभिमन्यु कुमार का कहना है कि शंाति व्यवस्था के लिए यथास्थिति बना दी गई है। कालोनीवासियों को रास्ता देने के लिए राजस्व टीम जांच पडताल करेगी। प्रबंधक मनोज भटट का कहना है कि संस्थान अपनी भूमि को सुरक्षित कर रहा है। रास्ता किस आधार पर कॉलेज की जमीन से दिया जाए।
कॉलेज के शिक्षक पर अभद्रता कर धमकाने का आरोप
विवाद के दौरान कालोनी के लोगों ने कोतवाली पुलिस को एक शिकायती पत्र देते हुये बताया कि मर्दन सिंह इण्टर कॉलेज में तैनात एक अध्यापक जो कि नायब तहसीलदार के समक्ष वार्ता कर रहे लोगों से अभद्रता करने लगा। आरोप है कि विरोध करने पर उक्त शिक्षक द्वारा गाली-गलौज करते हुये जान से मारने की धमकी दी। कालोनी के लोगों ने पुलिस अधिकारी को अवगत कराया कि उक्त शिक्षक द्वारा की गयी अभद्रता से यहां के लोग काफी व्यथित हैं। उन्होंने उक्त शिक्षक के खिलाफ कार्यवाही किये जाने की गुहार लगायी है।