अवधनामा संवाददाता
बाराबंकी। कुश्ती संघ के अध्यक्ष भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर लगे आरोप कर मुकदमा दर्ज करने की मांग को लेकर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन देने के बाद भाकपा नेता रणधीर सिंह सुमन ने कहा कि राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों द्वारा लगाए गए यौन उत्पीड़न के आरोप की जांच की जाए और एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तार किया जाए। क्योंकि सांसद व कुश्ती संघ के अध्यक्ष के कृत्य से देश व खेल जगत की गरिमा अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर गिरी है और भविष्य में अंतर्राष्ट्रीय खेलों पर भी इसका अ पड़ेगा। इस मामले में उत्तर प्रदेश सरकार व केंद्र सरकार क अविलंब हस्तक्षेप करना चाहिए । भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से दिया। ज्ञापन देने वालो में बृजमोहन वर्मा, शिवदर्शन वर्मा, प्रवीण कुमार, विनय कुमार सिंह, अंकुर वर्मा, श्याम सिंह, विजय प्रताप सिंह, निर्मल वर्मा, राजेंद्र बहादुर सिंह राणा, आशीष वर्मा, आशीष कुमार शुक्ला, संदीप कुमार वर्मा, दीपक वर्मा, सच्चिदानंद श्रीवास्तव, जीतेंद्र श्रीवास्तव, दीपक शर्मा, महेंद्र यादव, मिथिलेश कुमार, सर्वेश यादव, रामनरेश आदि लोग थे।