गाडी चलाने से पूर्व सभी सुरक्षा के मानको को पूरा करे – के.पी.

0
213

अवधनामा संवाददाता

सोनभद्र/अनपरा  हिण्डालको रेनूसागर पावर डिवीजन प्लांट परिसर के मुख्य द्वार पर सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रेनूसागर पावर डिवीजन के अध्यक्ष ऊर्जा के.पी.यादव द्वारा हरी झंडी दिखाकर सुरक्षा रथ को रवाना किया गया। तत्पश्चात मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में सड़क सुरक्षा के महत्व के बारे में विस्तृत रूप से चर्चा करते हुए कहा कि गाडी चलाने के पूर्व सभी सुरक्षा के मानको को पूरा करना चाहिए अन्यथा छोटी सी भूल भयानक दुर्धटना का सबब बन सकती है उन्हेाने सड़क सुरक्षा नियमो का पालन करने हेतु सभी कर्मियो को प्रेरित किया तथा सड़क सुरक्षा को अपने दिनचर्या मे शमिल करने पर भी बल दिया, अन्त में कहा कि इससे सम्बधित सुरक्षा एवं ट्रांसपोर्ट विभाग तमाम लोगो को मुहिम चलाकर जागरूक भी करेगा ।

हेड मेंटीनेंस संजय सिंह ने सड़क सुरक्षा के नियमों की जानकारी देते हुए सुरक्षित ड्राईविंग की आवश्यकता पर बल दिया । इसी क्रम में मानव संसाधन प्रमुख शैलेष सिंह ने ड्राईविंग करते समय हेलमेट पहनने व सीट बेल्ट बाॅंधने को सुरक्षित ड्राईविंग के लिए अनिवार्य बताया, गुलसन तिवारी सञ्चालन विभाग प्रमुख ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमारा प्रबंधन सड्क सुरक्षा के प्रति सदैव गंभीर व जागरूक है। इसके पूर्व समारोह का संचालन कर रहे कार्यक्रम के मुख्य अधिकारी कैप्टन रोहित देव द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया एवं ट्रांसपोर्ट विभाग के मुकेश श्रीवास्तव, द्वारा सड़क सुरक्षा से सम्बधित दुर्धटनाओ से बचने के लिए उपाय बताये गये। क्रार्यक्रम में मुख्य रूप से सुदीप्ता नायक, मन्नू अरोरा ,संजय श्रीमाली , समीर आनंद, हितेन्द्र झा आदि सहित सभी विभागों के विभागाध्यक्ष व श्रमिक गण मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here