सिल्क साड़ियों का प्रदर्शन
लखनऊ : राजधानी के कैसरबाग, बारादरी में चल रही छह दिवसीय भारतीय परम्परा सिल्क एक्सपो में गुरुवार को सिल्क थीम पर आधारित फैशन फोटोशूट का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में जब मॉडल्स सिल्क की साड़ियां पहनकर दर्शकों के सामने आयी तो उनकी खूबसुरती के साथ सिल्क की चमक भी चारों ओर फैल गई। इस कार्यक्रम के दौरान मॉडल्स ने भारत के विभिन्न राज्यों के बुनकरों द्वारा तैयार किए गए साड़ियों का बहुत ही बेहतरीन ढंग से प्रदर्शन किया। इस कार्यक्रम में प्रोफेशनल मॉडल्स ने देश भर के बुनकरों द्वारा तैयार वस्त्र पहनकर उनकी कला की नुमाइश की। एक से बढ़कर एक मॉडल्स ने कश्मीर से कन्याकुमारी तक के सिल्क उत्पादों को प्रदर्षित किया।
उमंग आर्ट एंड क्राफ्ट एक्सपो के आयोजक आशीष कुमार गुप्ता ने बताया कि इस प्रदर्शनी व सेल में देश भर से आए सिल्क बुनकरों व डिजाईनरों ने अपने – अपने प्रदेश संस्कृति काव्य और त्योहारों को सिल्क पर छापा है। एक्सपो में गुजरात की पटोला सिल्क, तेलंगाना की उपाडा सिल्क, तमिलनाडु की कांजीवरम सिल्क, महाराष्ट्र की पैठणी सिल्क पर गई कलाकारी लोगों को अपनी ओर खींच रही है। उन्होंने बताया कि कैसरबाग, बारादरी में आयोजित भारतीय परम्परा सिल्क एक्सपो का मकसद देशभर के सिल्क उत्पादों का एक ही