पेट्रोल पंप लगाने के नाम पर 61.30 लाख की ठगी, आरोपी फरार

0
273

अवधनामा संवाददाता

किन्नरों ने किया हंगामा, आरोपी के पिता ने दस दिन में रुपये लौटने का दिया आश्वासन

पीड़ित व्यापारी को पैसा न मिलने पर आरोपी का घर कब्जा करेंगी बिहार की किन्नर काजल

कुशीनगर। पेट्रोल पंप लगाने के नाम पर एक व्यापारी को झांसे में डालकर एक वर्ष पहले 61.30 हजार रुपए लेकर फरार हो जाने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। हलाकि पेट्रोल पंप लगाने के नाम रुपया लेकर फरार हो चुके आरोपी शख्स के पिता ने 10 दिन के भीतर पुलिस की मौजूदगी में बकायदा लिखा पढ़ी में पीड़ित व्यापारी को पैसा देने का भरोसा दिया है। जबकि एक अन्य मामले में पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी की तलाश में जुट गई है।

पडरौना कोतवाली थाना क्षेत्र के गांव सुखपुरा टोला मुसहरी पट्टी निवासी भोला कुशवाहा पुत्र बंधु कुशवाहा ने गत दिनों कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर जिक्र किया था कि पडरौना नगर के छावनी निवासी जफर इकबाल पुत्र सेराजुद्दीन ने एक वर्ष पहले व्यापारी भोला को झांसे में डाल पेट्रोल पंप लगाने के नाम पर 61 लाख 30 हजार रुपए ले लिया। जफर इकबाल कुछ माह बाद अपना मोबाइल बंद कर घर से फरार हो गया। व्यापारी भोला कुशवाहा ने कोतवाली पुलिस को बताया कि इकबाल का मोबाइल बंद होने पर वह कई बार जफर को ढूंढने का प्रयास किया लेकिन जफर का जब कहीं अता पता नहीं चल सका तो वह पुलिस से मदद लिया। उधर कोतवाली पडरौना की पुलिस ने फरार चल रहे जफर इकबाल के गैरमौजूदगी में उसके पिता सेराजुद्दीन को बुधवार को इनके घर से ही हिरासत में ले लिया। पेट्रोल पंप के नाम पर पैसा ऐंठ फरार हुए जफर इकबाल के पिता सेराजुद्दीन ने कोतवाली में पुलिस के समक्ष कबूल किया कि वे 10 दिन के भीतर अगर उक्त सारा पैसा पीड़ित व्यापारी भोला कुशवाहा को मुहैया नहीं करा पाते हैं तो पुलिस कार्रवाई करने को बाध्य होगी। इसके अलावा व्यापारी भोला कुशवाहा ने बताया कि अगर वे 10 दिन के भीतर पैसा मुहैया नहीं कराते हैं तो वे बबुई टोला वार्ड नंबर 19 थाना बगहा जिला पश्चिमी चंपारण बिहार निवासिनी काजल किन्नर सब परिवार सहित सेराजुद्दीन के घर को कब्जे में लेने का प्रयास करेगी। पीड़ित व्यापारी भोला कुशवाहा ने बताया कि वह एक वर्ष पहले काजल किन्नर से 61 लाख 30 हज़ार रुपए लेने के बाद जफर इकबाल को पेट्रोल पंप लगाने के नाम पर दिया था। दूसरी ओर इमरान पुत्र अलाउद्दीन द्वारा पडरौना कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर मुकदमा अपराध संख्या 807/22 धारा 406, 506 के तहत मुकदमा पंजीकृत कराया गया है जिसमें जफर इकबाल के ऊपर 1924661 रुपए जमीन के नाम पर लेने का आरोप लगाया गया है। और यह भी कहा गया है कि पैसा लेने के बाद जफर इकबाल जमीन देने के लिए बोला था लेकिन पैसा लेने के बाद अब मोबाइल स्विच ऑफ कर कर छोड़कर काफी दिनों से फरार है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here