सीडीओ ने गांवों में स्थलीय निरीक्षण कर जानी विकास कार्यो की हकीकत

0
217

अवधनामा संवाददाता

परसौनी बुजुर्ग गांव में बने आरआरसी सेंटर व मनरेगा पार्क का किया निरीक्षण
तरयासुजान, कुशीनगर। सेवरही विकास खण्ड के ग्राम सभा परसौनी बुजुर्ग में सीडीओ गुंजन द्विवेदी ने गुरुवार को विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण करने के बाद बेहतर तरीके से ग्राम सभा में हुएं विकास कार्यों की तारीफ करते हुए ग्राम सभा के प्रधान की सराहनीय किया तथा इस कार्य के लिए बनी गांव समिति की प्रशंसा की।
बृहस्पतिवार दोपहर बाद सीडीओ कुशीनगर सेवरही विकास खण्ड के गांव हाता में पहुँची। वहां परफार्मेंस ग्रांट से हो रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया। तथा जहां खामियां दिखी उसे सुधारने की हिदायत दी। जिसके बाद सीधे सेवरही विकास खण्ड के ग्राम सभा परसौनी बुजुर्ग गांव पहुंची। वहां हुए विकास कार्यो का स्थलीय निरीक्षण करने के बाद संतुष्ट दिखी। जिसके बाद उन्होंने इसके लिए ग्राम प्रधान व कर्मचारियों की तारीफ की। ग्रामीणों के अनुसार इन गांवों में जिलाधिकारी कुशीनगर के आने और चौपाल लगवे की चर्चा थी। लेकिन जिलाधिकारी नहीं आये। जिलाधिकारी के आने की सूचना पर आधा दर्जन विभागों के अधिकारी सुबह से ही गांव पहुँच अपने विभाग से सम्बंधित योजनाओं के लाभार्थियों की जांच करने में जुट गये थे। सेवरही ब्लाक के पूर्व प्रमुख व परसौनी गांव के ग्राम प्रधान के प्रतिनिधि डॉ. उदय नारायण गुप्ता ने गांव में हुए विकास कार्यो को एक एक करके सीडीओ कुशीनगर को दिखाया। जिसके बाद जांच टीम विकास के कार्यों को देखकर इसे सीख लेने के लिए और ग्राम प्रधान से अपील किया।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here