अवधनामा संवाददाता
लखीमपुर खीरी .खीरी जिले के नौजवान शायर इलियास चिश्ती का ग़ज़ल संग्रह प्रकाशित होने की आखरी कड़ी में।अभी तक जिले के किसी शायर का ग़ज़ल संग्रह इतनी कम उम्र में नहीं आया है इससे इलियास ने एक रिकार्ड भी बनाया कि वो जिले के सब से कम उम्र के साहिबे किताब शायर हो गए हैं मालूम हो कि कस्बा खीरी के फरियाद खान के बड़े बेटे इलियास चिश्ती अपनी शायरी और मुशायरे के संचालन के माध्यम से टेलीविजनएरेडियो पर होने वाले मुशायरे में और आल इंडिया मुशायरे से जिले का नाम दूर.दूर तक रोशन करते हुए नजर आते हैं वह हिंदुस्तान के मशहूर शायरों के साथ मंच साझा करते हुए देखे जाते हैं इसके साथ.साथ वह कई बड़े साहित्यकारों का इंटरव्यू भी कर चुके हैं जैसे कि डॉक्टर राहत इंदौरीए माजिद देवबंदीए इशरत जफर एरौनक मुसविर ए प्रोफेसर वसीम बरेलवी आदि एइनको कई साहित्य अवार्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है उनका ग़ज़ल संग्रह ष्गौहर मोहब्बत केष् आखरी कड़ी में पहुंच चुका है यानी उसकी बाइंडिंग हो रही है। और जल्द ही लोगों के हाथों में होगा गौरतलब है कि जिला खीरी में इतनी कम उम्र में किसी का भी गजल संग्रह नहीं आया है जिससे इलियास चिश्ती ने जिले के सबसे कम उम्र साहिबे किताब शायर हो गए हैं। यह ग़ज़ल संग्रह 152 पेज का है जिसमें गजलएशेर ए कतआतए नज़्म और उनके शायरी पर लिखे गए कुछ आर्टिकल हैं इस में ग़ज़लों को संख्या अधिक है।वो इश्कएमोहब्बत की शायरी करना ज्यादा पसंद करते हैं।उनकी दूसरी किताब भीष् किताब ए इश्क ष् के नाम से जल्द ही छपेगीएउन्होंने ने बताया इसलिए मैंने आपकी किताब का नाम ष्गौहर मोहब्बत केष् रखा है शायर और कवि का काम है की मोहब्बत को आम करना होता है वो मैंने किया है जब मोहब्बत आम होगी तभी नफरत को मिटाया जा सकता है।शायरी की शुरआत 2011 में हुई थी।फिर इस के बाद शायरी का सिलसिला चलता रहा।