किसानों के हितों को संरक्षित करने के लिए शासन.प्रशासन संकल्पित: महेंद्र

0
395

अवधनामा संवाददाता

 

लखीमपुर खीरी. शासन के निर्देश के क्रम में किसानों की समस्याओं के त्वरित निराकरण कराये जाने के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित किसान दिवस की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी महेंद्र बहादुर सिंह की अध्यक्षता में किसान दिवस का आयोजन किया गया। बैठक का संचालन डीडी कृषि अरविंद मोहन मिश्रा ने किया।डीएम ने मौजूद किसानों की न केवल समस्याएं सुनी बल्कि निराकरण के संबंध में मौजूद अफसरों को निर्देश दिए। किसानों की समस्याओं का निदान शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। किसानों के हितों को संरक्षित करने के लिए शासन.प्रशासन करते संकल्पित होकर काम कर रहा हैए इसके लिए केंद्रए प्रदेश सरकार किसानपरक योजनाओं के जरिए उन्हें समृद्ध बनाने के लिए नित नए कदम उठा रही है।डीएम ने कहा कि अफसर किसानों की जायज समस्याओं का समयबद्धता के साथ गुणवत्तापरक निस्तारण सुनिश्चित करे तथा आगामी किसान दिवस में आख्या सहित उपस्थित हो। बैठक के दौरान डीएम ने उप निदेशक कृषि को किसान दिवस में उपस्थित किसानों से बिन्दुवार अपनी समस्याएं रखने को कहा। किसानों द्वारा रखी समस्याओं के निस्तारण के निर्देश दिए गए।डीएम ने कहा कि पीएम किसान योजना के लाभार्थियों को ई.केवाईसी कराए बिना अगली किस्त नहीं मिलेगीए इसलिए अपना ई.केवाईसी 31जनवरी तक अवश्य करा लें। बैंककर्मी ई.केवाईसीए आधार सीडिंग एवम एन0पी0सी0आई0 लिंकिंग कराने में महती भूमिका निभाए। जिले में उर्वरक की कोई कमी नहीं है। उर्वरक वितरण में कहीं कोई कालाबाजारी न होए इसको लेकर कृषि विभाग के अधिकारी युद्धस्तर पर छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। बैठक में डीडी कृषि अरविन्द मोहन मिश्रए अग्रणी जिला प्रबंधक अजय कुमार पांडेयए डीसीओ वेद प्रकाश सिंहए अन्य जिला स्तरीय अधिकारीए बैंकों के जिला प्रतिनिधि एवं कृषक उपस्थित रहें।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here