अवधनामा संवाददाता
विधान परिषद सदस्य के लिए द्विवार्षिक निर्वाचन-2023 का हुआ प्रथम प्रशिक्षण
कुशीनगर। परियोजना निदेशक जगदीश त्रिपाठी की अध्यक्षता में गोरखपुर-फैजाबाद खण्ड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से उत्तर प्रदेश विधान परिषद सदस्य के लिए द्विवार्षिक निर्वाचन-2023 पीठासीन अधिकारी व प्रथम मतदान अधिकारी का प्रथम प्रशिक्षण विकास भवन के सभागार में आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में खण्ड बेसिक शिक्षा अधिकारी अजय कुमार तिवारी द्वारा निर्वाचन प्रक्रिया के बारे में विस्तृत रूप से प्रशिक्षित किया गया।
गोरखपुर-फैजाबाद खण्ड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से उत्तर प्रदेश विधान परिषद सदस्य के लिए द्विवार्षिक निर्वाचन-2023, पीठासीन अधिकारी व प्रथम मतदान अधिकारी को निष्पक्षता, कर्तव्य निष्ठा, पारदर्शिता, शुचिता एवं समयबद्धता, पंचसूत्र का पालन करने संबंधी सभी बिन्दुओं पर प्रशिक्षण पार्टी रवानगी से मतगणना प्रक्रिया समाप्त होने तक की पी०पी०टी०के माध्यम से प्रशिक्षित किया गया। मतदान दिवस को पीठासीन अधिकारियों के कर्तव्यों के प्रति प्रत्यायोजन (डेलीगेशन) के बारे में प्रशिक्षित किया गया। निर्वाचन सामग्री, पीठासीन अधिकारी की अनुदेश पुस्तिका, जिले का प्रशासकीय अनुदेश, निर्वाचन नामावली एवं कार्यकारी की प्रति तथा एक सामान्य प्रति, निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची, सुभिन्नक चिन्ह वाली रबर की मुहरे तथा एक स्टाम्प पेड, मतपेटिका जिन पर क्रमांक बकायदा खुदे हैं कोई मतपेटिका मुद्रा बन्द की जायेगी। पीतल की मुहर, स्टेशनरी, पीठासीन की डायरी के साथ समस्त प्रपत्रों लिफाफे, बैंगनी रंग के स्केच पेन, पेपर सील, अमिट स्याही प्रपत्र मतदान हेतु प्रारम्भिक व्यवस्था, मतदान प्रारम्भ कराने तथा मतदान समाप्त कराने सम्बन्धित जानकारियों से प्रशिक्षित किया गया। प्रथम मतदान अधिकारी के कर्तव्यों के प्रति जानकारी दी गयी तथा उनके द्वारा किये जाने वाले कार्य के प्रति निष्पक्षता, कर्तव्य निष्ठा पारदर्शिता शुचिता एवं समयबद्धता, पंचसूत्र का पालन करने हेतु प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षण दौरान परियोजना निदेशक जगदीश त्रिपाठी द्वारा मुख्य विन्दुओं पर सभी पीठासीन व मतदान अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
निपुण भारत मिशन के तहत जगरूकता को डीएम दिखाई हरि झंडी
कुशीनगर। जिलाधिकारी रमेश रंजन द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर में बालिका शिक्षा एवं सशक्तिकरण के मुद्दो पर जन-जागरूकता अभियान हेतु नुक्कड़ नाटक प्रदर्शन का अवलोकन किया गया तथा निपण भारत मिशन जन जागरूकता अभियान को कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर शुरूआत किया।
विदित हो कि स्पेशल प्रोजेक्ट फॉर इक्विटी के अन्तर्गत भारत सरकार द्वरा प्राप्त स्वीकृति के क्रम में सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के सहयोग से पूरे प्रदेश में नुक्कड़ नाटकों द्वारा निपुण भारत मिशन जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस क्रम में जनपद कुशीनगर में दिनांक 16 जनवरी से 15 फरवरी 2023 के मध्य 25 दिनों तक 50 स्थलों पर नुक्कड़ नाटकों का प्रदर्शन किया जाना है। इस हेतु खण्ड शिक्षा अधिकारियों को अपने विकासखण्ड के लिए नोडल अधिकारी के रूप में नामित किया गया है।