बच्चे देश की धरोहर, इन्हें बनाएं रोल मॉडल : अल्पना

0
183

अवधनामा संवाददाता

लखीमपुर खीरी  मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में रविवार शाम बालगृह में बच्चों के लिए डीएम की धर्मपत्नी, आकांक्षा समिति अध्यक्ष श्रीमती अल्पना सिंह मिठाई लेकर पहुंची तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं था। अल्पना ने बच्चों से बात की और काफी समय उनके साथ व्यतीत किया। कुछ बच्चे उनसे लिपट गए तो एक छोटी बच्ची को उन्होंने गोद में उठाकर दुलारा।आकांक्षा चीफ अल्पना सिंह लखीमपुर ब्लाक के ग्राम पिपरा करमचंद में मां काली सेवा संस्थान द्वारा संचालित, महिला कल्याण विभाग द्वारा वित्तपोषित बाल गृह, बाल गृह (शिशु) और विशेष दत्तक ग्रहण इकाई पहुंची, जहां बालगृहों में आवासित बच्चों और यहां तैनात कर्मचारियों को आकांक्षा चीफ ने एसडीएम सदर श्रद्धा सिंह, समिति सदस्य शिखा सिंह, नमिता श्रीवास्तव के साथ कंबल, दूध, डायपर, चॉकलेट, मिठाई, फल, कलर, कलर बुक वितरित की। इस दौरान उन्होंने एक नन्हीं बालिका को गोद में लेकर दुलारा। अन्य बच्चों से बातचीत करके उन्हें काफी सहज किया। इस दौरान उन्होंने बच्चों से सवाल भी पूछे कि उनकी दिनचर्या क्या है। उनको क्या पसंद तो क्या न पसंद है।आकांक्षा चीफ ने बालगृह संचालक से संवाद कर हर संभव मदद देने के लिए आश्वस्त किया। बच्चों को ऐसी ट्रेनिंग दें ताकि जब वे बाल गृह से निकल कर अपने समाज में जाएं तो एक पहचान लेकर पहुंचे। बच्चे देश की धरोहर हैं। कहा जो भी संभव हो सकेगा, जिला आकांक्षा समिति इन बच्चों के लिए करेगी। उनकी कोशिश है कि यहां से बच्चे रोल मॉडल बनकर निकले। इसके लिए हम सबको मिलकर प्रयास करने होंगे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here