मौदहा क्षेत्र में बेधड़क हो रही है लकड़ी की कटान

0
317

अवधनामा संवाददाता हिफजुर्रहमान 

सूर्यास्त के बाद मुख्य सड़क पर लकड़ी लदे ट्रैक्टरों की धमाचौकड़ी

मौदहा हमीरपुर।इस समय क्षेत्र में हरे पेडों की कटान जोरों पर चल रही है और वनविभाग मूकदर्शक बना मासिक उगाही कर रहा है इतना ही नहीं बिना हेलमेट के बाईकों का चालान करने वाली कोतवाली पुलिस को भी मुख्य सडक पर लकडी लदे ट्रैक्टर नहीं दिखाई दे रहे हैं।

इस समय क्षेत्र में हरे, बहूमूल्य लकडी के पेडों की कटान चरम पर है।हालांकि कांटेदार पेड़ बबूल,बेरी और विलायती बबूल को काटने मे प्रतिबंध नहीं है इसी का लाभ उठाकर लकड़ी माफिया नीम सहित अन्य औषधीय पेडों के साथ ही सीशम सहित अन्य बहूमूल्य लकडी के पेडों को बेधड़क होकर काट रहे हैं।जिसमें वनविभाग की मिलीभगत के चलते लकडी माफिया की चांदी हो गई है वन विभाग के अधिकारी कुछ भी कहनें से बचते हैं इतना ही नहीं बिना हेलमेट और तीन सवारियां लिए बाईक सवारों का मलीकुआं चौराहे पर चालान करने वाली कोतवाली पुलिस को लकडी लदे भारी भरकम ट्रैक्टर नजर नहीं आ रहे हैं।और मलीकुआं से बड़े चौराहे तक बेखौफ फर्राटा भरते हुए गुजर रहे हैं।जबकि बड़े चौराहे पर ही वन विभाग का कार्यालय भी स्थित है जिससे वन विभाग की मिलीभगत की शंका होना स्वाभाविक है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here