जेल में बंद कैदी नें भी किया मनरेगा योजना में काम

0
532

अवधनामा संवाददाता हिफजुर्रहमान 

हैण्डपम्प के बिना रीबोर के लिए ही हुआ लाखों रुपये का भुगतान।

 

मौदहा हमीरपुर।इस समय मौदहा विकास खण्ड में ब्यूरोक्रेसी के सहयोग से घोटाले के नये नये तरीक़े सामने आ रहे हैं।प्रदेश में प्रसिद्ध छिमौली आवास घोटाले के बाद मौदहा नगरपालिका नाला सफाई, सिजनौडा मनरेगा योजना में हुए घोटाले के बाद अब मनरेगा योजना में जेल में बंद अभियुक्त के साथ बाहर रह रहे लोगों द्वारा काम कर भुगतान प्राप्त करने का मामला सामने आया है इतना ही नहीं पुराने हैण्डपम्प के रीबोर के नामपर नये हैण्डपम्प के बराबर धन निकासी के मामले भी सामने आए हैं।इस सम्बंध में खण्ड विकास अधिकारी ने जांच की बात कही है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गुरदहा निवासी देवराज ने मण्डल स्तर के तमाम आलाधिकारियों को शिकायती पत्र लिखकर मौजूदा ग्राम प्रधान द्वारा कराए गए मनरेगा योजना के कार्यों सहित अन्य विकास कार्यों की जांच की मांग की थी लेकिन अधिकारी मामले की जांच से बचते नजर आ रहे हैं।हालांकि इस सम्बंध में एक बार तो अधिकारियों ने कार्यालय में बैठकर मामले को निस्तारित भी कर दिया था लेकिन वादी द्वारा पुनः अधिकारियों को मामले की जांच के लिए आवेदन किया गया था।देवराज ने बताया कि ग्राम प्रधान ने लगभग एक साल पहले पशुपालन के लिए बनाए जा रहे लगभग दो दर्जन से अधिक कैटलशेट कागजों में बनवा कर धन निकाल लिया था लेकिन शिकायत करने के बाद आनन फानन में कैटलशेट बनवाना शुरू किया गया है जिसमें से मुन्ना खां के कैटलशेट में अभी काम शुरू हुआ है।जबकि कल्लू पुत्र राधेश्याम के कैटलशेट में काम शुरू नहीं हुआ है।जबकि शिवशंकर पुत्र नन्हू के कैटलशेट की भी यही दशा है।
इतना ही नहीं पिछले वित्तीय वर्ष में छम्मा खान के घर के सामने और जगमोहन कोरी के घर के पास लगे हैण्डपम्प की रीबोर मरम्मत दिखा कर एक लाख रुपये से अधिक धन की निकासी की गई थी जबकि इतनी रकम में दो हैण्डपम्प लग सकते हैं।इतना ही नहीं जगमोहन कोरी ने बताया कि वह हैण्डपम्प केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने अपनी ओर से लगवाया था जिसकी मरम्मत जरूर ग्राम प्रधान ने की है।जबकि छम्मा ने बताया कि उसके दरवाजे के हैण्डपम्प में कभी कुछ नहीं किया गया है।
सबसे बड़ी बात यह है कि ग्राम प्रधान द्वारा लगभग दो दर्जन से अधिक ऐसे मनरेगा मजदूरों को मजदूरी का भुगतान किया गया है जो गांव से बाहर रहकर मजदूरी करते हैं इतना ही नहीं एक व्यक्ति जो बीते काफी समय से जेल में बंद है उसके नाम पर भी मजदूरी का भुगतान किया गया है।इस सम्बंध में ग्राम प्रधान अशोक यादव ने बताया कि जो व्यक्ति जेल में बंद है उसकी पत्नी ने मजदूरी की है।वहीं बार बार शिकायत के बाद भी जांच नहीं करने के साथ खण्ड विकास अधिकारी भैरव प्रसाद ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।जांच के बाद जो भी दोषी पाया जाएगा उसके विरुद्ध दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here