अवधनामा संवाददाता
इटावा। गंगा समग्र कानपुर प्रान्त की इटावा इकाई की तरफ से एक दिवसीय अभ्यास वर्ग का आयोजन यमुना और चम्बल के संगम स्थल भरेह पर स्थित भारेश्वर महादेव मंदिर पर किया गया।अभ्यास वर्ग में 50 से अधिक लोगों ने प्रतिभाग किया।कार्यक्रम के प्रथम सत्र में प्रतिभागी पदाधिकारियों और सदस्यों ने यमुना किनारे भ्रमण कर वहाँ की जैव विविधिता,कृषि आवास और जीवन की जानकारी ग्रामीणों से प्राप्त की और द्वितीय सत्र में गंगा समग्र की गतिविधियों और कार्यक्रमो पर चर्चा की गई।
मुख्य वक्ता के रूप में गंगा समग्र के सहायक नदी प्रमुख और नमामि गंगे प्रोजेक्ट में कई राज्यों के काम को देख चुके राजीव चौहान ने गंगा और यमुना के सामाजिक महत्व और पर्यावरणीय महत्व को बताते हुए जनसहभागिता से हो रहे सकारात्मक परिवर्तन पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि 40 प्रतिशत आबादी इन नदियों पर आश्रित है और इन नदियों के आश्रय में कई पशु पक्षी हमारे वातावरण में जिंदा रहते हैं इसलिए इन्हें बचाना आवश्यक है।जिला संयोजक अवनीन्द्र सिंह जादौन ने इस अभियान को जनआंदोलन के रूप में घर घर तक पहुंचाने के लिए गंगा समग्र के सभी आयाम प्रमुखों से आग्रह किया और गंगा आरती के जरिये लोगों को जोड़ते रहने को कहा।कार्यक्रम में शिक्षा और पर्यावरण से जुड़े मंच मिशन शिक्षण सम्वाद के संस्थापक विमल कुमार और टीचर्स क्लब के अध्यक्ष शशिभूषण सिंह ने भी परिचर्चा की और गंगा समग्र अभियान में सहयोग देने का वादा किया। अभ्यास वर्ग के बाद वर्ग में शामिल तथा मंदिर पर आए अन्य श्रद्धालुओ को खिचड़ी भोज कराया गया।
कार्यक्रम में गंगा समग्र के जिला संयोजक प्रांजल दुबे,एडवोकेट अविनेन्द्र चौहान,आयाम प्रमुख स्मृति सिंह,अनूप दीक्षित,अवधेश सिंह,मुकेश बाबू,आदित्य शर्मा,एडवोकेट शिवम सिंह, शशिभूषण सिंह, नवीन पोरवाल,ज्ञान प्रकाश,हरिओम वर्मा,हरगोविंद बाथम, अर्चना दुबे,मंजू दुबे,लक्ष्मी बेन तिवारी, सीमा यादव,ऋतु पोरवाल,साधना, रेशमा सहित अन्य लोगों ने सहयोग किया।