अवधनामा संवाददाता
गाजीपुर। नकली नोट बनाने व नोटो को बाजार में सप्लाई करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह को स्वाट टीम व सदर कोतवाली की संयुक्त टीम द्वारा 06 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने गिरफ्तार बदमाशों के पास से 2,10,800 के नकली नोट और नकली नोट बनाने के उपकरण बरामद किए हैं। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बताया कि नकली नोट चलाने वाले गिरोह के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में नकली नोट बनाने वाले अन्तर्राज्यीय (बिहार, उत्तर प्रदेश, झारखण्ड आदि) गिरोह के आधा दर्जन बदमाशों विकास वर्मा, संजय कुमार दूबे उर्फ पप्पू दूबे, अमर ज्योति मौर्या उर्फ छोटू, फिरोज शाह, नीरज सिंह और संतोष यादव उर्फ डब्लू को आर.टी.आई. ग्राउण्ड के पास से गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से कुल 2,10,800 रुपये के नकली नोट जिसमे 500 की 369 नकली नोट, 200 की 01 व 100 के कुल 261 नकली नोट बरामद हुआ है। पुलिस ने नोट बनाने की प्रिंटर मशीन व नकली नोट बनाने में इस्तेमाल किये जाने वाले पेपर व एक नोट पर चिपकाने वाली चमकीली हरी पट्टी व 03 मोटर साइकिल बरामद करने मे सफलता प्राप्त की है। पूछताछ में गिरफ्तार बदमाशों द्वारा बताया गया कि हम लोग गैंग बनाकर अपने तथा अपने साथियों के आर्थिक,भौतिक एवं बुनियादी लाभ के लिये धन अर्जित किये जाने हेतु जाली नोटों को तैयार कर उनका संग्रहण और भारतीय बाजार में प्रचलन जैसे छोटे-छोटे बाजारों व अन्य राज्य बिहार से लेकर उ0प्र0 व अन्य जनपदों मे छोटे दुकानदारो सब्जी बेचने वालो, रिक्शा चलाने वाले को बड़ी नोट देकर तथा कुछ सामान लेकर पैसे इकठ्ठा करते है।