अवधनामा संवाददाता
अयोध्या। पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे “पवन” ने समाजवादी पार्टी के नेताओं के साथ पुलिस उत्पीड़न के शिकार मृतक रिक्शा चालक कफील के घर जाकर घरवालों से मुलाकात की। पूर्व मंत्री ने कहा की पुलिस कस्टडी में कफील की मृत्यु हुई , मृतक की पत्नी का बयान है की सादी वर्दी में पुलिस वाले ले गए उसके बाद उसका कोई पता नहीं चला, बाद में सूचना आती है की उसका देहांत हो गया ,उसकी पत्नी पढ़ी लिखी नही है उससे कागज पर अंगूठा लगवाकर लाश पोस्टमार्टम करा दी जाती है, बाद में उसे टीबी का मरीज़ बता कर टीबी से मौत बताई जाती है, ये सभी पुलिस पर सवालिया निशान खड़ा करते हैं, पूर्व मंत्री ने उत्तर प्रदेश सरकार से मांग की कि जो भी पुलिसकर्मी इसमें दोषी हो उनके ऊपर तत्काल हत्या का मुकदमा दर्ज करते हुए बर्खास्त किया जाए एवं परिवार को पचास लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाए जिससे उनके परिवार जीवन यापन कर सकें, उसके छोटे छोटे दो बच्चे हैं, उन्होंने कहा इस सरकार में पुलिस कस्टडी में गरीब निर्दोषों की हत्या हो रही है उन्होंने कहा जो भी मदद होगी वह उनके द्वारा की जाएगी, उन्होने तत्काल महानगर अधिवक्तासभा को बुलाकर इस पूरे केस को सौंपा और कानूनी हर संभव मदद का निर्देश दिया, पूर्व मंत्री ने कहा कि पूरी समाजवादी पार्टी इस दुख की घड़ी में मृतक के परिवार के साथ खड़ी रहेगी और न्याय दिला के रहेगी। महानगर प्रवक्ता राकेश यादव ने बताया इस मौके पर नि महानगर महासचिव हामिद जाफर मीसम, मिर्ज़ा सादिक हुसैन, पार्षद विशाल पाल, नौशाद राईन, जसवीर सिंह सेठी, रोहित यादव भल्लु, अखिलेश पांडे एडवोकेट, अमित गुप्ता, ऋषि श्रीवस्तव मौजूद थे।।