उद्यमियों के अवशेष मामलों का शीघ्र करें निस्तारणः आयुक्त

0
138

अवधनामा संवाददाता

बांदा। आयुक्त, चित्रकूटधाम मण्डल बांदा आरपी सिंह की अध्यक्षता में मण्डलीय उद्योग बन्धु की बैठक मयूर भवन सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में मण्डल के जिला उद्योग बन्धु की बैठकों में उद्यमियों की समस्याओं के प्रकरणों के निस्तारण की समीक्षा के अन्तर्गत पाया गया कि उद्यमियों की शत-प्रतिशत समस्याओं का निस्तारण जिला स्तर पर किया गया है। मण्डलायुक्त ने निवेश मित्र पोर्टल पर प्राप्त प्रकरणों/समस्याओं की समीक्षा की, जिसमें मण्डल में निवेश मित्र पोर्टल में प्राप्त प्रकरणों के मामलों का निस्तारण समयबद्धता से कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने उद्योग विभाग के जनपदीय अधिकारियों को हमीरपुर एवं बांदा के निवेष मित्र पोर्टल के अवशेष मामलों का निस्तारण शीघ्र कराये जाने के निर्देश दिये।
आयुक्त ने बैठक में उद्यमियों द्वारा औद्योगिक क्षेत्र भूरागढ़ में सड़क, नाली आदि का निर्माण एवं विकास कार्य कराये जाने के सम्बन्ध में यूपीसीडा के क्षेत्रीय प्रबन्धक को गुणवत्ता के साथ कार्य में तेजी लाकर प्रत्येक दशा में शीघ्र पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने औद्योगिक क्षेत्र भूरागढ़ में पानी की उपलब्धता के सम्बन्ध में प्रस्तावित योजना के अनुसार शीघ्र कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने औद्योगिक क्षेत्र भूरागढ़ के आस-पास असमाजिक तत्वों पर कडी कार्यवाही किये जाने हेतु एक पिकेट स्थापित किये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने उद्यमियों से कहा कि वह अधिक से अधिक उद्योग जनपद बांदा सहित मण्डल के अन्य जनपदों में लगाये जाने हेतु उनके निवेष हेतु प्रस्ताव उपलब्ध करायें। उन्होंने जनपद चित्रकूट एवं महोबा में इनवेस्टर समिति के अन्तर्गत और अधिक उद्यमियों के द्वारा निवेष कराये जाने हेतु कार्यवाही किये जाने के निर्देश जिला उद्योग बन्धु के अधिकारियों को दिये।
आयुक्त ने मण्डल केे जनपदों में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम तथा मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना एवं एक जनपद-एक उत्पाद योजना की समीक्षा की। उन्होंने सम्बन्धि जनपदों के लीड बैंक मैनेजरों को निर्देश दिये कि मण्डल में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम में लक्ष्य के सापेक्ष प्राप्त आवेदनों को विशेष रूप से रूचि लेकर बैंको से स्वीकृत करायें जिससे कि अधिक से अधिक लोंगो को स्वरोजगार मिल सके। उन्होंने मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार की समीक्षा में मण्डल के बैंक अधिकारियों को निर्देशित किया कि बैंको से इस योजना के अन्तर्गत बैंको द्वारा अस्वीकृत किये गये प्रकरणों के आधार को चेक कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें। आयुक्त ने एक जनपद एक उत्पाद योजना की समीक्षा करते हुए लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति को बढाये जाने के निर्देेश जनपद स्तरीय जिला उद्योग बन्धु के अधिकारियों को दिये। उन्होंने निर्देशित किया कि एक जनपद-एक उत्पाद योजना में जनपद चित्रकूट में लकडी के उत्पादों को और अधिक बढायें, बांदा के शजर पत्थर के साथ कठिया गेंहॅू तथा महोबा जनपद में गोरा पत्थर के द्वारा मूर्तियों को बनाये जाने के कार्य का सर्वे कराकर इसको और आगे बढाया जाने हेतु प्रयास किया जाए।
आयुक्त ने उ0प्र0 राज्य औद्योगिक विकास अभिकरण के क्षेत्रीय अधिकारी को निर्देश दिये कि औद्योगिक क्षेत्र में आवश्यक विकास कार्य कराये जायें, इसके साथ ही उन्होंने उद्यमियों से कहा कि जिन उद्यमियों को भूखण्ड पूर्व में आवंटित किये गये हैं, किन्तु उनके द्वारा अभी तक उद्योग स्थापित नही कियेे गये हैं ऐसे उद्यमियों से उद्योग स्थापित करने हेतु उनसे समन्वय कर कार्यवाही करें तथा ऐसे उद्यमियों की सूची भी तैयार करें। आद्योगिक क्षेत्र भूरागढ़ के आस-पास असमाजिक तत्वों पर कडी नजर रखने के लिए एवं सुरक्षा व्यवस्था को चुस्त-दुरूस्त बनाये रखने के निर्देश दिये। उन्होंने अपर निदेशक स्वास्थ्य को निर्देश दिये कि प्रदूषण नियंत्रण की रोकथाम हेतु मेडिकल वेस्टेज का निस्तारण कराने की कार्यवाही करायें। बैठक में पुलिस उप महानिरीक्षक विपिन कुमार मिश्रा, मुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्या, अधीक्षण अभियंता विद्युत, मुख्य अभियंता लोक निर्माण विभाग श्री वी0के0झा, संयुक्त आयुक्त उद्योग सुधांशु तिवारी, सम्बन्धित जनपदों के महाप्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र, लीड बैंक अधिकारी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष संतोष गुप्ता, मनोज जैन, राजकुमार गुप्ता, मनोज कुमार शिवहरे, उत्कृष्ट गुप्ता, रोहित जैन अन्य उद्यमी उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here