नई दिल्ली। असाधारण परफॉर्मेंस और जबरदस्त पावर को साथ लाते हुए आईकू ने आज स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 के साथ भारत का पहला स्मार्टफोन – आईकू 11 लॉन्च किया। शक्तिशाली परफॉर्मेंस और इनोवेशन के साथ इसमें स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 मोबाइल प्लेटफॉर्म, वी2 चिप और 2K 144 हर्ट्ज ई6 एमोलेड डिस्प्ले, आदि शामिल है। नया आईकू 11 भारत में टेक्नोलॉजी लवर कस्टमर को एक संपूर्ण इमर्सिव अनुभव प्रदान करेगा। इसके साथ आईकू ने लीक से हटकर और इंडस्ट्री की लीडिंग सुविधाओं के साथ सर्वश्रेष्ठ टेक्नोलॉजी प्रदान करना जारी रखा हैं।
8GB+256GB के लिए 59,999 रुपए (प्रभावी मूल्य: 51,999 रुपए) और 16GB+256GB वैरिएंट के लिए 64,999 रुपए (प्रभावी मूल्य:56,999 रुपए) की कीमत है। प्राइम अर्ली एक्सेस सेल 12 जनवरी 2023 से शुरू हो रही है, जिसमें उपभोक्ताओं को 1000 रुपए का अतिरिक्त प्राइम डिस्काउंट मिल रहा है और 8GB+256GB के लिए 50,999 रुपये और 16GB+256GB वेरिएंट के लिए 55,999 रुपए में सभी नए आईकू 11 का लाभ उठाते हैं। आईकू 11, 13 जनवरी 2023 से आईकू ई-स्टोर और अमेजन.इन पर दोपहर 12 बजे से दो प्रीमियम रंग विकल्पों – लेजेंड और अल्फा में खरीदने के लिए उपलब्ध होगा।
फ्लैगशिप स्मार्टफोन के लॉन्च पर टिप्पणी करते हुए, आईकू इंडिया के सीईओ निपुन मार्या ने कहा, “आईकू में, हमारा प्रयास अपने उपभोक्ताओं के लिए नवीनतम मोबाइल टेक्नोलॉजी और हाई परफॉर्मेंस फीचर्स को लाने का है जो उन्हें भविष्य के लिए तैयार बनाता है। हम इस साल का अपना पहला फ्लैगशिप उत्पाद, आईकू 11 लाने के लिए उत्साहित हैं, जो प्रीमियम डिजाइन, फ्लैगशिप स्पेसिफिकेशन और बेहतरीन परफॉर्मेंस प्रदान करता है। हम भविष्य में असाधारण प्रोडक्ट और सर्विस को लाने के लिए उपयोगकर्ता एक्सपीरियंस के इर्द-गिर्द घूमने वाले सार्थक इनोवेशन के लिए अपनी खोज जारी रखेंगे।“
आईकू की ‘मेक इन इंडिया’ के प्रति प्रतिबद्धता को जारी रखते हुए, आईकू 11 का निर्माण वीवो की ग्रेटर नोएडा फेसिलिटी में किया गया है। इसके अलावा, अपने मूल्यवान ग्राहकों को बेहतर ऑफ्टर सेल सर्विस एक्सपीरियंस प्रदान करने के लिए, आईकू ग्राहक अब देश भर में स्थित 650 से ज्यादा कंपनी के स्वामित्व वाले सर्विस सेंटर पर भी जा सकते हैं।