अवधनामा संवाददाता हिफजुर्रहमान
मौदहा-हमीरपुर :सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत दिनांक 11 जनवरी 2023 को मौदहा स्थित बड़ा चौराहे पर राजकीय महाविद्यालय मौदहा के छात्र छात्राओं के द्वारा हेलमेट सीट बेल्ट उपयोगकर्ताओं को गुड ड्राइवर का स्कार्फ पहनाया गया तथा का उल्लंघन कर्ताओं को गुलाब का फूल दिया गया महाविद्यालय के छात्र छात्राओं के द्वारा यातायात नियमों तथा कोहरे की सावधानियों के पंपलेट वितरित किए गए। एआरटीओ अमिताभ राय के द्वारा उपस्थित छात्र छात्राओं को NH-34 के ब्लैक स्पाट्स के विषय में बताया गया उनको अवगत कराया गया कि मौदहा में सड़क दुर्घटनाएं अधिक होती हैं भारी वाहन चलते हैं, पैदल यात्री एवं मोटरसाइकिल सवारों की असावधानी तथा सिंगल लेन रोड होने तथा बड़े वाहनों के तेज गति से चलने के कारण एक्सीडेंट होते हैं।
इस जागरूकता कार्यक्रम में महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ शक्ति गुप्ता , चंदन मिश्रा अध्यापक भी उपस्थित थे।
कार्यक्रम से पहले मौदहा बड़े चौराहे पर टीएसआई संजय मिश्रा के द्वारा चौराहे पर लगाए गए अतिक्रमण को खाली कराया गया। फुटपाथ की दुकानों जिससे आवागमन बाधित हो रहा था उसको हटाया गया एवं बड़े वाहनों के नो पार्किंग के 15 चालान किए गए।
मौदहा सुमेरपुर मार्ग पर एआरटीओ अमिताभ राय एवं टीएसआई संजय मिश्रा एवं संपूर्ण प्रवर्तन एवं ट्रैफिक टीम के द्वारा ड्रंकन ड्राइविंग ,यूज ऑफ मोबाइल फोन, हेलमेट सीट बेल्ट की चेकिंग कराई गई ड्रंकन ड्राइविंग में एक मोटरसाइकिल सवार का चालान किया गया, तीन मोबाइल फोन के चालान किए गए , हेलमेट सीट बेल्ट के 20 चालान किए गए।
2 गाड़ियों से काली फिल्म उतरवाई गई
ड्रंकन ड्राइविंग के चालान अभी जारी है