अवधनामा संवाददाता
ललितपुर। इंटरमीडिएट कॉलेज के खेल परिसर में बीसीसी द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल के रोमांचक मुकाबले में केजीएन ने चिगलौआ को दो विकेट से हराकर किया। विजेता ट्रॉफी और 51000 विजेता का पुरस्कार हासिल किया। बाँसी- कस्बा बाँसी में बीसीसी क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट फाइनल मैच याराना ब्रदर्स चिगलौआ व केजीएन क्रिकेट क्लब ललितपुर के मध्य खेला गया। मैच के उद्घाटनकर्ता के रूप में डा.नीरज राजपूत और डा.रूद्रप्रताप सिंह बुंदेला उपस्थित रहे। मैच के समापन में मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष कैलाश नारायण, भाजपा जिलाध्यक्ष राजकुमार जैन, सहकारी बैंक के उपसभापति श्रीकांत कुशवाहा ने संयुक्त रूप से किया। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ पत्रकार अमित लखेरा और समाजसेवी जसवन्त सिंह परिहार कक्का मंचासीन रहे। सर्वप्रथम अतिथियों ने टॉस कराकर दोनों टीमों के खिलाडिय़ों का परिचय जाना व राष्ट्रीय गान के उपरांत खेल शुरू हुआ। टॉस जीतकर याराना ब्रदर्स चिगलौआ ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 16 ओवर में 5 विकेट पर 145 रन बनाए। चिगलौआ टीम के लिए राजू झां ने सर्वाधिक 41 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया एवं की ललितपुर टीम से शैलेन्द्र ने 4 विकेट झटके। जवाब में 146 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी केजीएन क्रिकेट क्लब ललितपुर की टीम ने 7 विकेट को लक्ष्य हासिल कर विजय प्राप्त की। ललितपुर की तरफ से शानदार बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच और पूरी सीरीज में शानदार प्रदर्शन के लिए आकिब को मैन ऑफ द सीरीज़ चुना गया। विजेता टीम को बीसीसी क्रिकेट क्लब समिति के सदस्य अभिनय गुप्ता, वीर बुंदेला, भावेश गोस्वामी, भैया यादव, प्रिंस बुंदेला, अभिषेक झां, आर्यन सोनी, राज बुंदेला की ओर से विजेता टीम को 51000 रूपये और उपविजेता टीम को 21000 रूपये का पुरस्कार प्रदान किया गया। इस मौके पर विशिष्ट अतिथियों में हरीसिंह बुंदेला, हरीकिशन झां, महेश नारायण गोस्वामी, प्रमोद नायक, मुकेश पुरोहित, रमेश विश्वारी, सुरेश यादव, जयराम झां,बीरेन्द्र राजा, बम्बई राजा, संदीप सोनी, मनोज दुबे, नीरज गंगेले, डा.बृजेश सेन, हरिमोहन गोस्वामी, भगवत राजा, मोनू राजा, डीके बाबा, अमर बुंदेला, मोनू यादव, सत्यम शर्मा, शैलेन्द्र पुरोहित, सुचेन्द्र गुप्ता, सचेन्द्र नामदेव, पवन साहू, अनुराज गुप्ता, आनंद कुशवाहा, मयंक मानदेव, ऋषभ शर्मा, आयुष गुप्ता, अमित सुमन, अनिल शिवहरे, मुकेश, संदीप, अनिल उपस्थित रहे। मैच की कॉमेंट्री राजेन्द्र गुप्ता गुरु एवं रामलखन यादव व अभिषेक राजा ने व अंपायर की भूमिका शैलेन्द्र चौबे एवं कुलदीप सिंह व स्कोरर की भूमिका गौरव कुमार खेमरिया ने निभाई। टूर्नामेंट आयोजकों वीर बुन्देला, प्रिंस बुंदेला, यादवेंद्र यादव भैया, शीलू गोस्वामी, अभिषेक झां, आर्यन सोनी, राज बुंदेला और अभिनय गुप्ता ने जनपद, ग्राम, क्षेत्रवासियों से मिले अपार सहयोग के लिये समापन पर आभार जताया।