सीएमओ ने गोद लिए टीबी रोगियों को प्रदान की पोषण सामग्री

0
239

अवधनामा संवाददाता

बाराबंकी। देश को वर्ष 2025 तक टीबी मुक्त बनाने के उद्देश्य से नित नए कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं। इसी के तहत सीएमओ डा. अवधेश कुमार यादव ने गोद लिए पांच टीबी रोगियों को मंगलवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय सभागार में पोषण सामग्री प्रदान करते हुए उनका हाल जाना। इसके साथ ही उनको नियमित दवा लेने व पौष्टिक आहार सेवन के लिए प्रेरित किया।
सीएमओ ने क्षय रोगियों को पोषण सामग्री प्रदान करते हुए बताया, कि मरीजों के सम्पूर्ण इलाज के साथ ही उन्हें पोषक आहार भी प्रदान किया जा रहा है ताकि वह जल्दी स्वस्थ बन सके। उन्होंने बताया, कि टीबी रोगियों की जाँच व इलाज के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है।
जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ विनोद कुमार दोहरे ने बताया कि प्रधानमंत्री ने वर्ष 2025 तक टीबी मुक्त भारत का लक्ष्य तय किया है। उन्होंने सरकारी एवं गैर सरकारी स्वास्थ्य इकाइयों से इलाज ले रहे टीबी रोगियों को मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी दी। इसमें लक्षणों के आधार पर क्षय रोग की रोकथाम और उपचार तक पहुंच बनाना, उन्हें गोद लेने के बारे में जागरूक करना, निरंतर फॉलोअप, जांच के लिए पर्याप्त संसाधन, निक्षय पोषण योजना के तहत आर्थिक मदद की जानकारी देना आदि शामिल हैं। टीबी रोगी से सामाजिक तिरस्कार और भेदभाव को खत्म करने को बढ़ावा देना और लोगों को एक न्यायसंगत, अधिकार-आधारित और प्रतिक्रिया के लिए प्रेरित करना है। पीपीएम जिला समन्वयक रितेश कुमार सिंह ने बताया -निक्षय मित्र बनने वाले व्यक्ति या संस्था को कम से कम एक साल के लिए और अधिक से अधिक तीन साल के लिए जिले या किसी ब्लॉक, वार्ड के क्षय रोगियों को गोद लेकर मरीज़ को पोषण सम्बन्धी जरूरी मदद उपलब्ध करानी होती है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here